×

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, 24 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया

India's Got Latent' show Controversy: यूट्यूबर समय रैना के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब रणवीर इलाहाबादिया को भी पेश होने के लिए समन भेज दिया है।

Sakshi Singh
Written By Sakshi Singh
Published on: 17 Feb 2025 4:53 PM IST
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, 24 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया
X

India's Got Latent' Show Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट' शो विवाद मामले में समय रैना के बाद अब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को भी महाराष्ट्र साइबर ने समन भेज दिया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने24 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। कॉमेडियन समय रैना को कल साइबर सेल के सामने पेश होने को कहा गया है।

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद मामले में ही यूट्यूबर समय रैना को भी महाराष्ट्र साइबर सेल समन भेजा है। महाराष्ट्र साइबर सेल हवाले से खबर सामने आई कि महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने कहा कि समय रैना अभी देश से बाहर हैं और इसलिए उन्होंने यह अनुरोध किया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा। उन्हें कल यानी 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

बता दें कि इस समय मशहूर पॉडकास्ट रणवीर इलाहाबादी, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और अपूर्वा मखीजा का कंट्रोवर्सी पूरे देश में चल रहा है। दोनों सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर की जमकर आलोचना की जा रही है। यही नहीं इन पर लीगल एक्शन भी ले लिया गया है। इन पर अश्लील कंटेंट परोशने का आरोप है।

क्या है मामला

कॉमेडियन समय रैना का स्टैंडअप कॉमेडी के अलावा अपना एक शो भी है। जिसका नाम है इंडियाज़ गॉट लैटेंट। इस शो का हाल ही एक एपिसोड सामने आया, जिसमें बतौर जज, अपूर्वा मखीजा, आशीश चंचलानी, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना उपस्थित थे। इस शो में ऐसे शब्दों को इस्तेमाल किया गया जो कि बेहद अश्लील था। फिर क्या लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। ये विरोध अब लीगल एक्शन में बदल गया है।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story