TRENDING TAGS :
आई गजब ! दाती महाराज पर ही शनि की छाया, रेप का आरोप.. बाबा फरार
नई दिल्ली : टेलीविजन चैनल पर लोगों के दुखों का निवारण करने वाले दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस में रिपोर्ट के बाद दाती महाराज फरार हैं।
पुलिस ने बताया कि लड़की की शिकायत पर दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 376 और 377 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले दाती महाराज ने उसके साथ मंदिर के अंदर ही रेप की वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़िता ने यह भी कहा है कि रेप करने के बाद दाती महाराज ने उसे यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी। वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि उस समय उन्होंने अपनी बेटी को दाती महाराज के संरक्षण में आश्रम में ही छोड़ दिया था।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह नियमित तौर पर दाती महाराज के उपदेशों को सुनने के लिए आश्रम जाती थी। दाती महाराज के एक सहयोगी ने उसे दाती महाराज से सीधे मुलाकात करने के बारे में पूछा था।
पीड़िता का आरोप है कि दाती महाराज के आश्रम में उसका लगातार यौन शोषण किया गया और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। किसी को इसके बारे में न बताने और पुलिस में शिकायत न करने के लिए धमकाया भी गया ।
रेप का आरोप लगने के बाद से दाती महाराज अपने आश्रम से गायब है। लड़की ने दाती महाराज के अलावा तीन और लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस का कहना है कि इस मामले में दाती महाराज को भी पूछताछ के लिए समन किया जाएगा।
Next Story