×

आई गजब ! दाती महाराज पर ही शनि की छाया, रेप का आरोप.. बाबा फरार

Rishi
Published on: 11 Jun 2018 4:18 PM IST
आई गजब ! दाती महाराज पर ही शनि की छाया, रेप का आरोप.. बाबा फरार
X

नई दिल्ली : टेलीविजन चैनल पर लोगों के दुखों का निवारण करने वाले दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस में रिपोर्ट के बाद दाती महाराज फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि लड़की की शिकायत पर दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 376 और 377 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले दाती महाराज ने उसके साथ मंदिर के अंदर ही रेप की वारदात को अंजाम दिया था।

पीड़िता ने यह भी कहा है कि रेप करने के बाद दाती महाराज ने उसे यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी। वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि उस समय उन्होंने अपनी बेटी को दाती महाराज के संरक्षण में आश्रम में ही छोड़ दिया था।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह नियमित तौर पर दाती महाराज के उपदेशों को सुनने के लिए आश्रम जाती थी। दाती महाराज के एक सहयोगी ने उसे दाती महाराज से सीधे मुलाकात करने के बारे में पूछा था।

पीड़िता का आरोप है कि दाती महाराज के आश्रम में उसका लगातार यौन शोषण किया गया और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। किसी को इसके बारे में न बताने और पुलिस में शिकायत न करने के लिए धमकाया भी गया ।

रेप का आरोप लगने के बाद से दाती महाराज अपने आश्रम से गायब है। लड़की ने दाती महाराज के अलावा तीन और लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस का कहना है कि इस मामले में दाती महाराज को भी पूछताछ के लिए समन किया जाएगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story