×

Rashid Engineer: राशिद इंजीनियर जाएंगे लोकसभा, हाईकोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी जमानत

Rashid Engineer: लोकसभा का बजट सत्र 4 अप्रैल को ख़त्म हो रहा है। उससे पहले सांसद राशिद इंजीनियर को बड़ी राहत मिली है।

Newstrack          -         Network
Published on: 25 March 2025 1:59 PM IST
Rashid Engineer
X

Rashid Engineer

Rashid Engineer: जम्मू कश्मीर से बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इंजीनयर राशिद जो इस समय जेल में बंद है उन्हें कुछ शर्तों के साथ लोकसभा जाने की अनुमति मिल गई है। आज हाईकोर्ट में राशिद इंजीनियर को लेकर हुई लम्बी सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया गया कि पुलिस कस्टडी के साथ राशिद इंजीनियर लोकसभा जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता बजट सत्र 4 अप्रैल को ख़त्म होने वाला है। और उससे पहले ही उन्हें लोकसभा जाने की अनुमति मिल गई है।

आज हुई लम्बी कार्रवाई में हाईकोर्ट ने आदेश के साथ यह सुझाव भी दिया कि लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल से आग्रह कर इंजीनियर राशिद के साथ एक पुलिस भी संसद में रह सकता है।

राशिद इंजीनियर को मिली राहत

आज हाईकोर्ट में जस्टिस चंद्रधारी सिंह और जस्टिस अनूप जयराम भामभानी की मौजूदी में सांसद राशिद के केस की सुनवाई हुई। आज की सुनवाई हाईकोर्ट में काफी देर तक चली थी। जहाँ जस्टिस भामभानी ने बड़ी राहत देते हुए यह सुझाव दिया कि लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल से आग्रह कर राशिद के साथ एक पुलिस भी संसद में रह सकता है।

वरिष्ठ वकील हरिहरन ने रखी दलीलें

आज इंजीनियर राशिद के केस की दलीलें वरिष्ठ वकील हरिहरन ने हाईकोर्ट में रखी थी। हरिहरन ने कोर्ट के सामने कहा कि बतौर सांसद मेरा फर्ज बनता है कि मै कार्यवाही में शामिल हो सकूं। जानकारी के लिए बता दे कि आज कोर्ट में जस्टिस भामभानी ने एडिशनल सॉलिसिटल जनरल से आज की सुनवाई के दौरान ये भी पूछा कि क्या सादे लिबास में एक पुलिस इंजीनियर राशिद के साथ सदन में मौजूद रह सकते हैं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story