TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रतन टाटा इस बात पर हुए बेहद गुस्सा, बोले- फौरन लगाओ उस आदमी का पता

देश के जाने-माने बिजनेसमैन रतन टाटा हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय देते हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक फेक मैसेज पर आगे आकर सफाई देनी पड़ रही है। मामला कुछ यूं है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर को लेकर रतन टाटा का एक मैसेज वायरल हुआ।

Aditya Mishra
Published on: 11 April 2020 5:20 PM IST
रतन टाटा इस बात पर हुए बेहद गुस्सा, बोले- फौरन लगाओ उस आदमी का पता
X

नई दिल्ली: देश के जाने-माने बिजनेसमैन रतन टाटा हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय देते हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक फेक मैसेज पर आगे आकर सफाई देनी पड़ रही है।

मामला कुछ यूं है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर को लेकर रतन टाटा का एक मैसेज वायरल हुआ। अब उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही।

रतन टाटा के अनुसार, यदि उन्हें कुछ कहना होगा तो वे अपने ऑफिशियल चैनल्स पर कहेंगे। लगे हाथ रतन टाटा ने उस शख्स का पता लगाने को भी कहा, जिसने उनके नाम पर यह फर्जी मैसेज वायरल कर दिया।

शांतनु नायडू कौन है जिसे ख़ुद रतन टाटा ने फ़ोन कर के पूछा कि ‘मेरे असिस्टेंट बनोगे’?

रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहे मैसेज में लिखी हैं ये बातें

अंग्रेजी में लिखे गए इस मैसेज के मुताबिक, रतन टाटा ने कोरोना वायरस के भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर टिप्पणी की थी। 'वेरी मोटिवेशनल ऐट दिस आवर' शीर्षक वाले इस मैसेज के अनुसार, रतन टाटा ने लिखा है, 'जानकार कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यस्था तबाह हो जाएगी।

मैं इन जानकारों के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं, लेकिन यह बात जरूर जानता हूं कि इनको मानवीय प्रेरणा और जुनून के साथ किए गए प्रयासों के बारे में कुछ नहीं पता।'

'अगर ऐसा ही है तो द्वितीय विश्व युद्ध में पूरी तरह बर्बाद हो चुके जापान का कोई वजूद नहीं होता, लेकिन सच्चाई यह है कि केवल 3 दशक में ही जापान ने अमेरिका को रुला दिया था।

रतन टाटा पर साइरस मिस्त्री ने लगाया आरोप, अहंकार में आकर लिए कई खराब कारोबारी फैसले



अगर इन विशेषज्ञों की मानें तो अरब देशों ने इजरायल का दुनिया के नक्शे से नाम कभी का मिटा दिया होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इनकी मानें तो 1983 में भारत विश्व कप नहीं जीतता, एथलेटिक्स में 4 स्वर्ण पदक जीतने वाली विल्मा रूडोल्फ का चलना भी मुश्किल था, अरुणिमा शायद ही आसानी से जीवन जी पाती, लेकिन इन सभी मामलों में भी जानकार झूठे साबित हुए।

इसी तरह कोरोना वायरस का यह संकट भी कोई अलग बात नहीं है। इस बात पर मुझे कोई शक नहीं कि हम कोरोना वायरस को हरा देंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से वापसी करेगी।'

ये भी पढ़ें...रतन टाटा जी तरक्की के रास्ते पर चल रहे हैं, यह नाम सदियों पुराना है- अखिलेश



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story