×

रतन टाटा ने नागपुर में संघ मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात की

पिछले साल अगस्त में, टाटा ने संघ के दिवंगत नेता नाना पालकर की जन्मशती के अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम में भागवत के साथ मंच साझा किया था। 

Aditya Mishra
Published on: 18 April 2019 10:34 PM IST
रतन टाटा ने नागपुर में संघ मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात की
X

नागपुर: दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की। संघ के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

टाटा बुधवार को दूसरी बार संघ मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले वह 28 दिसंबर 2016 को संघ मुख्यालय गए थे।

यह भी पढ़ें...बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 6 बजे तक 62.52 प्रतिशत मतदान

सूत्रों ने कहा कि टाटा मंगलवार को नागपुर पहुंचे थे और संघ प्रमुख भागवत से मुलाकात के बाद बुधवार को वापस लौट गए।

संघ के पदाधिकारी ने कहा कि रतन टाटा और भागवत की यह शिष्टाचार भेंट थीं।

यह भी पढ़ें...शिवपाल के चुनाव प्रचार पर मुलायम बोले- वो भाई हैं, हमारे लिये वोट मांग सकते हैं

पिछले साल अगस्त में, टाटा ने संघ के दिवंगत नेता नाना पालकर की जन्मशती के अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम में भागवत के साथ मंच साझा किया था।

(भाषा)

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story