×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

असहिष्णुता पर बोले रतन टाटा- यह अभिशाप है, जिसे हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं

aman
By aman
Published on: 23 Oct 2016 1:36 PM IST
असहिष्णुता पर बोले रतन टाटा- यह अभिशाप है, जिसे हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं
X

भोपाल: उद्योगपति रतन टाटा ने देश में कथित रूप से बढ़ रही 'असहिष्णुता' पर चिंता जताई है। रतन टाटा ने कहा, 'असहिष्णुता एक अभिशाप है, जिसे हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं।' ये बातें टाटा ने सिंधिया स्कूल के 119 स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान का किया समर्थन

रतन टाटा ने ये बातें शुक्रवार देर रात एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के असहिष्णुता वाले बयान के समर्थन में कही। टाटा बोले 'मैं सोचता हूं कि हर व्यक्ति जानता है कि असहिष्णुता कहां से आ रही है। यह क्या है। देश के हजारों-लाखों लोगों में से हर कोई असहिष्णुता से मुक्त देश चाहता है।' इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के असहिष्णुता को लेकर उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा, 'महाराज (सिंधिया) ने असहिष्णुता के बारे में अपने विचार रखे। यह एक अभिशाप है जिसे हम आजकल देख रहे हैं।'

टाटा बोले- हो सद्भावनापूर्ण माहौल

रतन टाटा ने कहा, 'हम ऐसा वातावरण चाहते हैं जहां हम अपने साथियों से प्रेम करें। उन्हें मारें नहीं, उन्हें बंधक नहीं बनाएं। बल्कि आपस में आदान-प्रदान के साथ सद्भावनापूर्ण माहौल में रहें।'

ये कहा था सिंधिया ने

इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा, 'हम चाहते हैं कि आप विजेता बनें। हम यह भी चाहते हैं कि आप विचारक बनें। बहस, विचार-विमर्श और असहमति सभ्य समाज की पहचान होती है।' सिंधिया ने कहा कि 'देश में आज असहिष्णुता का वातावरण है। हर व्यक्ति को यह बताया जा रहा है कि उसे क्या बोलना है, क्या सुनना है, क्या पहनना है और क्या खाना है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story