×

तहसीलदार ने लिखा- PM शुरू करें राजीव गांधी आत्महत्या योजना, मिला नोटिस

By
Published on: 9 Jun 2016 4:07 PM IST
तहसीलदार ने लिखा- PM शुरू करें राजीव गांधी आत्महत्या योजना, मिला नोटिस
X

रतलाम: इन दिनों एक तहसीलदार अपनी फेसबुक पोस्‍ट को लेकर विवादों में है। मंगलवार को मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले की रावटी की तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने अपने पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी 'राजीव गांधी आत्महत्या योजना शुरू करें'।

तहसीलदार अमिता ने फेसबुक में लिखा

प्रधानमंत्री अफगानिस्तान गए। वहां मुसलमानों ने भारत के झंडे लेकर सड़क पर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वे 'राजीव गांधी आत्महत्या योजना' शुरू करें ताकि सेक्युलर और कांग्रेसी विचार वाले ऐसी खबर सुनकर आत्महत्या कर सकें।

यह भी पढ़ें...जज साहब! हमें PM मोदी को काला झंडा दिखाना है, इजाजत दें

मिला नोटिस

हालांकि विवाद के बाद अमिता सिंह ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट हटा दी। फिलहाल कलक्‍टर का कार्यभार देख रहे रतलाम जिला पंचायत के सीईओ, डॉ. हरजिंदर सिंह ने कहा कि तहसीलदार को एक नोटिस भेज कर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है।

यह भी पढ़ें ... दिल में था छेद, 6 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिख दी चिट्ठी, बच गई जान

उन्‍होंने कहा कि तहसीलदार के फेसबुक कमेंट कोड ऑफ कंडक्‍ट का उल्‍लंघन हैं, लेकिन प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत चाहिए होंगे। बता दें, कि हाल ही में मध्य प्रदेश के बड़वानी ज़िले के कलेक्टर अजय गंगवार को फ़ेसबुक पर मोदी की आलोचना करने के बाद पद से हटा दिया गया था।

Next Story