कानून मंत्री बोले- खाने की आदत पर लगाम नहीं लगा सकते, संतुलन जरूरी

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि लोगों की खाने की आदत पर लगाम नहीं लगाया जा सकता, लेकिन एक संतुलन बनाने की जरूरत है,

tiwarishalini
Published on: 15 Jun 2017 2:45 PM GMT
कानून मंत्री बोले- खाने की आदत पर लगाम नहीं लगा सकते, संतुलन जरूरी
X

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि लोगों की खाने की आदत पर लगाम नहीं लगाया जा सकता, लेकिन एक संतुलन बनाने की जरूरत है, क्योंकि देश में बड़ी तादाद में लोग गाय की पूजा करते हैं।

यह भी पढ़ें .... केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन बोले- सरकार नहीं बदलना चाहती लोगों की खाने की आदतें

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लोगों का एक बड़ा तबका गाय का आदर और उसकी पूजा करता है। हम लोगों के खाने की आदत को नियंत्रित नहीं कर सकते। एक संतुलन होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें .... केरल में मारने के लिए गायों की हो रही जमकर बिक्री, सीएम का मिला है समर्थन

केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था, जिसमें मंत्री ने ये बातें कहीं।

कानून मंत्री ने राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत के तहत संविधान के अनुच्छेद 48 का जिक्र किया। जो कहता है, "राज्य को नस्ल सुधार कर और पशुवध पर रोक लगा कर आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके से कृषि और पशुपालन को संगठित करने की जिम्मेदारी दी गई है।"

बीते 13 जून को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि केंद्र लोगों के खाने की पसंद पर किसी तरह की रोक नहीं लगाएगा। उनका बयान मिजोरम की राजधानी आईजोल में एक बीफ पार्टी के आयोजन के एक दिन बाद आया था।

यह भी पढ़ें .... ओह नो! राजनाथ सिंह के दौरे के समय मिजोरम में चल रही थी बीफ पार्टी

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री हर्षवर्धन पहले ही कह चुके हैं कि केंद्र सरकार अधिसूचना की समीक्षा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अतीत में मुद्दे पर 'बेहद कड़े शब्दों' में बोल चुके हैं।

बीते तीन सालों में उनके मंत्रालय के तहत कानून, न्याय एवं विधायी विभाग में कानून की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संख्या, गति और कार्यशैली के मामले में पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की तुलना में यह काफी आगे है।

कोर्ट में भारी तादाद में लंबित मुकदमों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर के हाई कोर्ट के जजों से 10 साल या उससे अधिक समय से लंबित मामलों (दीवानी और आपराधिक दोनों) को त्वरित तौर पर निपटाने के लिए वह पत्र लिखेंगे।

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया ज्ञापन (एमओपी) के पूरा होने के मुद्दे पर कानून मंत्री ने कहा, "काम जारी है। कई मुद्दों पर विचार-विमश किया गया और सर्वसम्मति बन गई।"

एमओपी के पूरा होने से पहले जो मुद्दे अभी तक नहीं सुलझ पाए हैं, उसे बारे में चर्चा करने से इनकार करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट के बीच के मुद्दों के मीडिया के सामने उजागर नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें .... SC कॉलेजियम ने दी मंजूरी, हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ

उन्होंने कहा कि एमओपी के पूरा न होने से न्यायिक नियुक्तियों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ रहा है और साल 2016 में विभिन्न हाई कोर्ट में सर्वाधिक 131 जजों की नियुक्ति का जिक्र किया।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story