×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सार्वजनिक सेवा केंद्रों से 1 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार : प्रसाद

Rishi
Published on: 11 July 2017 8:11 PM IST
सार्वजनिक सेवा केंद्रों से 1 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार : प्रसाद
X

नई दिल्ली : सार्वजनिक सेवा केंद्र (सीएससी) कार्यक्रम से देश में करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और निकट भविष्य में इसमें 1 करोड़ लोग काम करेंगे। यह बात केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां मंगलवार को कही।

प्रसाद ने कहा, "मुझे सीएसटी वीएलई (विलेज लेवेल एंटरप्रेन्योर) से ढेर सारी उम्मीदें हैं। हमारे वीएलई ही देश में बदलाव लाएंगे। सीएसटी में देश में 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में एक करोड़ लोग सीएससी में काम करेंगे।"उन्होंने यह बातें 'सीएससी के माध्यम से आधार सेवाएं - एक अनूठी पहल' कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह बातें कही।

सीएससी कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की पहल है। सीएससी गांवों के लिए विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं की डिलीवरी के लिए पहुंच बिंदु हैं, जिससे एक डिजिटली और वित्तीय रूप से समेकित समाज में योगदान होता है। आधार के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा, "आधार भ्रष्टाचार हटाने का एक प्रभावी औजार है। हम भ्रष्टाचार को हटाकर 50,000 करोड़ रुपये बचा सकते हैं।"

उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि वीएलसी देश को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने में मदद करेगी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story