×

2000 Rupees Note Ban: कांग्रेस ने 'पहले करते हैं, फिर सोचते हैं' से कसा तंज, BJP बोली- ये नोटबंदी नहीं नोट बदली है

2000 Rupees Note Ban: रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया। जिस पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का बयान आने लगा है। जयराम रमेश और पवन खेड़ा समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। जानें किसने क्या कहा?...

Aman Kumar Singh
Published on: 19 May 2023 8:19 PM GMT (Updated on: 20 May 2023 7:06 AM GMT)
2000 Rupees Note Ban: कांग्रेस ने पहले करते हैं, फिर सोचते हैं से कसा तंज, BJP बोली- ये नोटबंदी नहीं नोट बदली है
X
2000 Rupees Note Ban (Social Media)

2000 Rupees Note Ban: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार (19 मई) शाम बड़ा फैसला लिया। रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया। RBI की तरफ जारी बयान के अनुसार, ये नोट 30 सितंबर, 2023 तक वैध रहेंगे। 23 मई से 2 हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस फैसले के बाद कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज किया है।

'हमारे स्वयं-भू विश्वगुरु...'

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'हमारे स्वयं-भू विश्वगुरु, पहले करते हैं, फिर सोचते हैं। उन्होंने कहा, 8 नवंबर 2016 के विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2000 रुपए के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं।

Typical of our self-styled Vishwaguru. First Act, Second Think (FAST). 2000 rupee notes introduced with such fanfare after that singularly disastrous Tughlaqi firman of Nov 8 2016 are now being withdrawn.https://t.co/gPjY07iKID

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 19, 2023

पवन खेड़ा- सरकार मंशा स्पष्ट करे

कांग्रेस पार्टी के एक अन्य नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि, '8 नवंबर 2016 का भूत एक बार फिर देश को परेशान करने के लिए वापस आ गया है। नोटबंदी का बहुत प्रचारित कदम इस देश के लिए एक बड़ी आपदा बना हुआ है। पीएम मोदी ने 2000 के नए नोटों के फायदों पर राष्ट्र को उपदेश दिया, आज जब छपाई बंद है तो उन सभी वादों का क्या हुआ?' सरकार को इस तरह के कदम के पीछे अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए। सरकार अपने जन विरोधी और गरीब विरोधी एजेंडे को जारी रखे हुए है। उम्मीद है कि, मीडिया इस तरह के कठोर कदम पर सरकार से सवाल करेगा और इसे दुनिया में 'चिप की कमी' के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराएगा।'

ममता बनर्जी बोलीं- जिसने कष्ट दिया, उसे माफ़ी नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने ट्वीट कर कहा, 'तो यह 2000 रुपए का धमाका नहीं था, बल्कि एक अरब भारतीयों के लिए एक बिलियन डॉलर का धोखा था। मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जागो। नोटबंदी के कारण हमने जो पीड़ा झेली है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। जिसने यह कष्ट दिया, उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए।'

So it wasn’t ₹2000 dhamaka but a billion dollar dhoka to a billion Indians . Wake up my dear brothers and sisters. The suffering we have endured due to demonetisation can’t be forgotten and those who inflicted that suffering shouldn’t be forgiven.

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 19, 2023

'काले धन पर यह दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है'

बिहार बीजेपी के बड़े नेता और वर्तमान राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा, 'काले धन पर यह दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है। नोटबंदी के दौरान लोगों को तुरंत राहत देने के लिए सरकार ने 2000 रुपए के नोट छापने शुरू किए थे। इससे आम आदमी को परेशानी नहीं होगी, क्योंकि उनके पास 2000 रुपए के नोट नहीं हैं।'

AAP का भी अटैक

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी आरबीआई के फैसले पर सवाल उठाए हैं। AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, '2016 में नोटबंदी के बाद लोगों की नौकरी गई। जान गई और अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ। सरकार ने जो 2016 में दावा किया था कि काला धन औऱ भ्रष्टाचार खत्म होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं इस बार उम्मीद करता हूं कि फैसला विशेषज्ञों की राय पर लिया होगा।'

अखिलेश- कुछ लोगों को गलती देर से समझ आती है

उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000/- के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है। शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है।'

क्या कहा RBI ने?

गौरतलब है कि, रिजर्व बैंक के अनुसार कोई भी शख्स 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक 2 हजार रुपए के नोट को बैंकों और आरबीआई की 19 शाखों में बदल सकेंगे। आरबीआई ने बताया कि, एक बार में 20,000 रुपए तक के 2 हजार रुपए के नोट ही बदले जा सकेंगे। वर्ष 2016 के नवंबर महीने में सरकार ने नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। तब 2000 हजार रुपए के नोट चलन में लाए थे। लेकिन, अब उसे भी वापस लिया जा रहा है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story