×

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की डिग्री पर बीजेपी के नेता ने ही उठाए सवाल

Manali Rastogi
Published on: 13 Dec 2018 9:37 AM GMT
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की डिग्री पर बीजेपी के नेता ने ही उठाए सवाल
X
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की डिग्री पर बीजेपी के नेता ने ही उठाए सवाल

नई दिल्ली: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए गवर्नर शक्तिकांत दास की डिग्री पर चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री ही सुर्खियां बटोरती थी लेकिन अब RBI गवर्नर शक्तिकांत दास भी सवालों के घेरे में हैं। बता दें, गुजरात बीजेपी के नेता जय नारायण व्यास ने RBI गवर्नर की डिग्री को लेकर ट्वीट किए हैं।



यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायबरेली, कार्यक्रम स्थल का लिया जायज़ा

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि नए गवर्नर एमए हिस्ट्री की डिग्री रखते हैं। आशा करता हूं कि वो RBI को ही इतिहास न बना दें। व्यास के इस ट्वीट ने आरबीआई गवर्नर की क्षमता और डिग्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, बीजेपी की तरफ से व्यास को अपना ट्वीट हटाने को कहा गया है लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है।

कौन हैं शक्तिकांत दास?

शक्तिकांत दास तमिलनाडु के 1980 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। यह वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के २५वें गवर्नर के रूप में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें: हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भारत vs नीदरलैंड आज, कड़ा होगा मुकाबला

दास पहले भारत के पंद्रहवीं वित्त आयोग और जी-20 में भारत के शेरपा के सदस्य थे। आईएएस अधिकारी के रूप में अपने करियर के दौरान, उन्होंने भारतीय और तमिलनाडु सरकारों के लिए विभिन्न पदों पर कार्य किया।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story