×

RBI : नोटिफिकेशन जारी कर कहा- 5,000 से ज्यादा जमा करने पर अब कोई पाबंदी नहीं

sujeetkumar
Published on: 21 Dec 2016 8:16 AM GMT
RBI : नोटिफिकेशन जारी कर कहा- 5,000 से ज्यादा जमा करने पर अब कोई पाबंदी नहीं
X
RBI का प्रस्ताव: मोबाइल नंबर की तरह पोर्ट हो बैंक अकाउंट नंबर

नई दिल्ली: सरकार नोटबंदी को लेकर रोज कोई न कोई नए फैसले जनता के सामने रख रही है। वहीं उनके फैसलों में बदलाव भी देखने को मिल रहे है। बुधवार को रिजर्व बैंक ने नई शर्त के मुताबिक फैसला किया है कि 5,000 रुपये से ज्यादा के पुराने नोटों के बदले पर अब आप से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा । आरबीआई ने अपने पहले फैसले को वापस लेते हुए कहा कि जिन खातों के साथ नो योर कस्टमर (केवाइसी) उपलब्ध हैं, उनमें 5,000 रुपये से ज्यादा रूपए जमा करने पर अब कोई पाबंदी नहीं होगी।

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक

-केवाइसी खातों पर एकमुश्त जमा वाला नियम भी लागू नहीं होगा।

-आरबीआई का कहना है कि जिन खातों के लिए केवाइसी डॉक्युमेंट्स उपलब्ध हैं, उनमे वह जितना चाहे उतनी रकम जमा कर सकते है।

-इससे पहले सोमवार को आरबीआई ने नोटिफिकेशन किया था।

-जिसमे था कि जिन लोगों के पास पुराने नोट हैं।

-वो बार-बार बैंक ना जाकर एक बार ही सारा पैसा जमा कर दें।

-हालांकि, इसके लिए एक शर्त भी रखी गई थी कि ऐसे जमाकर्ताओं को लिखित में बताना होगा कि आखिर उन्होंने अब तक पैसे क्यों नहीं जमा कराए थे।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story