×

आपको बैंकों से मिले सैलरी के खुले पैसे, इसलिए RBI ने उठाए ये कदम

aman
By aman
Published on: 30 Nov 2016 6:51 PM IST
आपको बैंकों से मिले सैलरी के खुले पैसे, इसलिए RBI ने उठाए ये कदम
X
RBI का प्रस्ताव: मोबाइल नंबर की तरह पोर्ट हो बैंक अकाउंट नंबर

नई दिल्ली: महीने की आखिरी तारीख से सैलरी तो आने लगी लेकिन बैंकों और एटीएम में कैश की कमी से निपटने के लिए आरबीआई ने खास तैयारी की है। सूत्रों की मानें तो आरबीआई बुधवार शाम से बैंकों और एटीएम के लिए 500 के नए नोटों को भेजने की रफ्तार बढ़ाने जा रहा है। इससे 'छुट्टे' का संकट कम होगा।

7 तारीख तक बढेगा 'कैश फ्लो'

आरबीआई सैलरी आने के बाद कैश की मांग बढ़ने को लेकर सभी बैंकों के साथ मिलकर एक योजना तैयार की है। इसके तहत बैंकों और एटीएम में 7 दिसंबर कर 'कैश फ्लो' बढ़ाया जाएगा। आरबीआई की इस योजना का मकसद खुले के संकट को दूर करना है।

ताकि आपको दिक्कत न हो आरबीआई ने बनाया ये प्लान :

-बुधवार शाम से बैंकों में कैश फ्लो बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों को सैलरी निकालने में दिक्कत न हो।

-आरबीआई 7 दिसंबर तक बैंकों में कैश फ्लो बनाए रखेगा ताकि सैलरी आने के बाद पैसे निकालने में लोगों को दिक्कत न हो।

-जिन ब्रांचों में लोगों के सैलरी और पेंशन अकाउंट हैं वहां बैंककर्मियों की कमी न हो इसके लिए खास तैयारी की जा रही है।

-जिन कर्मियों के पास बैंक अकाउंट नहीं हैं उनके नए खाते खोलने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।

-बैंकों की जिन शाखाओं में सैलरी और पेंशन अकाउंट हैं वहां 20 से 30 फीसदी तक ज्यादा पैसा सप्लाई किया जाएगा।

-सैलरी देने के समय बैंकों में कैश की दिक्कत न हो इसके लिए खास तौर पर ध्यान दिया जाए।

-एक ओर जहां 500 के नए नोटों की छपाई तेजी से की जा रही है, वहीं 2,000 के नोटों की छपाई भी बढ़ेगी।

-कैश सप्लाई 7 दिसंबर तक तेज रहेगी। ताकि बैंकों के सामने पैसे की दिक्कत न हो।

-500 के नए नोटों की सप्लाई बुधवार शाम से बढ़ाई जाएगी ताकि कैश के साथ-साथ खुले का संकट भी दूर हो सके।

-वित्त मंत्रालय के अनुसार 'सैलरी डे' को ध्यान में रखते हुए पिछले दो दिनों से कैश सप्लाई तेज करने पर काम जारी है।

युद्धस्तर पर चल रहा है काम

बीते दो दिनों से आरबीआई की ओर से इस संबंध में युद्धस्तर पर काम जारी है। सैलरी आने के बाद लोग बैंकों और एटीएम से निकासी के लिए बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। इसके लिए कैश सप्लाई को तेज किया गया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story