TRENDING TAGS :
RBI का एलान: बाजार में जल्द आएंगे 50 और 20 रुपए के नए नोट
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा है। हालांकि 50 और 20 रुपए के पुराने नोट भी चलते रहेंगे। इन दोनों ही नोटों में आरबीआई कुछ बदलाव करने जा रहा है। 20 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर 'L' लिखा होगा। वहीं 50 रुपए के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा।
Next Story