×

भूलकर भी न करें ऐसा काम, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, RBI का अलर्ट

केंद्रीय बैंक की तरफ से बताया गया है कि आरबीआई के नाम से आने वाले कुछ ईमेल से बचने की सलाह दी गई है। आरबीआई के नाम से आने वाले ये ईमेल आपके बैंक अकाउंट में जमा आपकी कमाई को साफ कर सकते हैं।

Newstrack
Published on: 3 Oct 2020 8:36 AM IST
भूलकर भी न करें ऐसा काम, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, RBI का अलर्ट
X
आरबीआई के नाम से आने वाले कुछ ईमेल से बचने की सलाह दी गई है। आरबीआई के नाम से आने वाले ये ईमेल आपके बैंक अकाउंट में जमा आपकी कमाई को साफ कर सकते हैं।

नई दिल्ली: इंटरनेट के बढ़ते चलन के बीच अब ऑनलाइन और बैंकिंग फ्रॉड बढ़ गया है। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) लोगों को फ्रॉड से बचाने को लेकर जागरूक कर रहा है। आबीआई ने ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर कई बार चेतावनी जारी की है। आप अपने पैसों को फ्रॉड से बचाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।

केंद्रीय बैंक की तरफ से बताया गया है कि आरबीआई के नाम से आने वाले कुछ ईमेल से बचने की सलाह दी गई है। आरबीआई के नाम से आने वाले ये ईमेल आपके बैंक अकाउंट में जमा आपकी कमाई को साफ कर सकते हैं।

जानिए कैसे आते हैं ई-मेल

रिजर्व बैंक ने बताया है कि उसके नाम पर लोगों को कुछ फर्जी ईमेल भेजे जाते हैं। इन ईमेल में बताया जाता है कि आप इनाम जीत चुके हैं। फिर लाखों रुपये का इनाम पाने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के तौर पर पैसे मांगे जाते हैं।

Bank Fraud

यह भी पढ़ें...आम आदमी को राहत: केंद्र सरकार ने दिया ये तोहफा, अब नहीं होगी बेरोजगारी

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि उसकी तरफ से ऐसे ईमेल और मैसेज कभी भी किसी को नहीं भेजे जाते हैं। आरबीआई ने बताया कि उसकी तरफ से लॉटरी जीतने अथवा विदेशों से पैसा आने जैसी कोई जानकारी ईमेल और एसमएस के जरिए नहीं भेजी जाती है।

यह भी पढ़ें...बॉलीवुड में बड़ा खुलासा: सामने आया कास्टिंग काउच का सच, हिल गए सभी

कैसे पहचानें

केंद्रीय बैंक ने बताया कि रिजर्व बैंक के नाम पर फर्जी ईमेल भेजने वाले 'आरबीआई' और 'रिजर्व बैंक' जैसे नामों का प्रयोग करते हैं। इससे लोग इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेक‍िन अगर आपको ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से बचना चाहते हैं, तो जरूर इसका पता करें कि ईमेल किस एड्रेस से आया है। कुछ भी संदिग्ध लगने पर अपनी तरफ से उस ईमेल पर किसी भी तरह की जानकारी शेयर न करें। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि ऐसे ईमेल और एसएमएस का कोई जवाब न दें।

यह भी पढ़ें...आतंकी बनाने की मशीन: पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग, अब NIA ने लिया सख्त एक्शन

बता दें कि लोग जानकारी न होने की वजह से ऑनलाइन और बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। फिर उन्हें अपने वापस पाने के लिए बैकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसलिए ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी किसी से साझा नहीं करनी चाहिए।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story