×

Telangana Politics: तेलंगाना कांग्रेस में 10 विधायकों के बागी तेवर, सीक्रेट मीटिंग ने बढ़ाई पार्टी की चिंता, CM रेवंत ने बुलाई आपात बैठक

Telangana Politics: तेलंगाना कांग्रेस में विधायकों की नाराजगी खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी भी सक्रिय हो गए हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 2 Feb 2025 2:14 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 2:21 PM IST)
Telangana Politics
X

Telangana Politics

Telangana Politics: तेलंगाना कांग्रेस में अंदरूनी कलह तेज हो गई है। दस विधायकों की बंद कमरे में हुई सीक्रेट बैठक ने पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है। विधायकों की नाराजगी खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी भी सक्रिय हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि विधायकों में रेवंत सरकार के मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के खिलाफ नाराजगी दिख रही है। विधायकों की गुप्त बैठक और बागी तेवर की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान हालात का आकलन करने के साथ ही विधायकों की नाराजगी दूर करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

इन विधायकों ने लिया बैठक में हिस्सा

कांग्रेस के 10 विधायकों की ओर से सीक्रेट मीटिंग किए जाने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के इन विधायकों ने विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्म हाउस पर बैठक की है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इस बैठक के दौरान क्या फैसला लिया गया। वैसे इस बैठक से साफ हो गया है कि पार्टी में अंदरूनी कलह काफी बढ़ चुकी है।

इस बैठक में हिस्सा लेने वाले विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से पार्टी में अंदरूनी कलह तेज होने की बात को छिपाने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस सांसद ने विपक्षी दलों पर लगाया आरोप

पार्टी के सांसद मल्लू रवि का कहना है कि ये सभी विधायक डिनर मीटिंग पर मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों की ओर से इसे तूल देने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान सांसद ने दावा किया कि विधायकों की बैठक कोहिनूर आईटीसी में हुई थी किसी फार्म हाउस पर नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि डिनर मीटिंग में 10 विधायकों को हिस्सा लेना था मगर सिर्फ आठ विधायकों ने ही इसमें हिस्सा लिया।

उन्होंने विधायकों की बगावत की खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की ओर से डिनर मीटिंग को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है। इसे ऐसा रंग देने की कोशिश की जा रही है जैसे विधायकों ने राज्य नेतृत्व के खिलाफ यह बैठक की है जबकि इसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बुलाई आपात बैठक

विधायकों की गुप्त बैठक की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। उन्होंने अपने सभी मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई है ताकि विधायकों की नाराजगी पर चर्चा की जा सके। सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान विधायकों की नाराजगी दूर करने के मुद्दे पर मंथन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की ओर से आपात बैठक बुलाए जाने के बाद मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है। जानकारों का कहना है कि विधायक रेड्डी के तौर तरीके से ही काफी नाराज हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों को बैठक से दूर रहने का भी निर्देश दिया है। इससे पता चलता है कि पार्टी की ओर से अंदरूनी कलह की बात को दबाने की कोशिश की जा रही है। तेलंगाना में स्थानीय निकाय और एमएलसी चुनाव से पहले विधायकों की नाराजगी से पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ गई है और नेतृत्व की ओर से हालात को संभालने का प्रयास किया जा रहा है।

नाराज विधायकों से पार्टी मांगेगी स्पष्टीकरण

एक उल्लेखनीय बात यह है कि कांग्रेस के जिन विधायकों की नाराजगी की बात सामने आई है, उनमें अधिकांश बीआरएस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं। पिछले साल मार्च और जुलाई महीने के दौरान 10 बीआरएस विधायकों और छह विधान परिषद सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब इन विधायकों की नाराजगी की बात सामने आने के बाद कांग्रेस नेतृत्व हालात को संभालने की कोशिश में जुट गया है।

कांग्रेस सांसद मल्लू रवि का कहना है कि विपक्षी दलों के नेता सोशल मीडिया के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। तेलंगाना कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि गुप्त बैठक करने वाले सभी विधायकों से पार्टी स्पष्टीकरण मांगेगी। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि इन विधायकों को स्पष्टीकरण देना होगा नहीं तो कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाएगा। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर अभी तक पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story