×

ठंडी हवा का झोका ! सेना भर्ती परीक्षा में 1,300 कश्मीरी युवकों ने लिया भाग

Rishi
Published on: 28 May 2017 9:07 PM IST
ठंडी हवा का झोका ! सेना भर्ती परीक्षा में 1,300 कश्मीरी युवकों ने लिया भाग
X

श्रीनगर : सेना ने रविवार को कहा कि अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के बावजूद जम्मू एवं कश्मीर में करीब 1,300 स्थानीय युवकों ने सेना भर्ती परीक्षा में भाग लिया।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "भारतीय सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और कारीगरों के चयन के लिए सामान्य प्रवेश लिखित परीक्षा का आयोजन श्रीनगर और बारामूला जिले के पत्तन शहर में किया गया।"

ये भी देखें :B.E/ B.Tech छात्रों के लिए निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

अधिकारियों ने रविवार को कश्मीर घाटी में कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू व प्रतिबंध लागू किया था। यह कदम हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर सबजर अहमद भट के दक्षिण कश्मीर के त्राल में पैतृक गांव में दफनाए जाने व सैकड़ों लोगों द्वारा मध्य रात्रि को हुए उसके अंतिम संस्कार में भाग लेने को देखते हुए लिया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story