×

लाल किला आतंकी हमला : कश्मीरी व्यापारी बिलाल अहमद को जमानत

Rishi
Published on: 7 Feb 2018 11:28 AM GMT
लाल किला आतंकी हमला : कश्मीरी व्यापारी बिलाल अहमद को जमानत
X

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित लाल किले पर वर्ष 2000 में हुए आतंकी हमले के लिए गिरफ्तार किए गए एक कश्मीरी व्यापारी को बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने व्यापारी बिलाल अहमद कावा को (37) को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

ये भी देखें : श्रीनगर से फरार आतंकी अबु हंजला की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद कावा को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से जनवरी में गिरफ्तार किया था। उपपर 2000 में लाल किले पर हुए हमले में कथित रूप से शामिल रहने का आरोप है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कावा के बैंक खाते का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी वित्तपोषण के लिए किया गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story