×

Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने की उपराज्यपाल से मुलाकात, सरकार गठन का दावा किया पेश, कल सिर पर सजेगा 'इंद्रप्रस्थ' का ताज

Rekha Gupta Delhi New CM: विधायक दल की सर्वसम्मति से रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। कल रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे इन्हे शपथ दिलाया जाएगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Feb 2025 8:12 PM IST (Updated on: 19 Feb 2025 10:08 PM IST)
Delhi CM-designate Rekha Gupta meets LG VK Saxena
X

Delhi CM-designate Rekha Gupta meets LG VK Saxena

Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया। आज हुई विधायक दलों की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। अब कल दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे के बाद इन्हे सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा सभी विधायकों की सहमति से लिया गया है। पहले भी इनके नाम की चर्चा दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए थी लेकिन अब आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि हो गई है। बता दें कि 27 सालों बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है। जिसकी ख़ुशी कल होने वाले शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को देख कर लगाई जा सकती है।

रेखा गुप्ता ने दिया शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद

दिल्ली का नया सीएम बनने पर रेखा गुप्ता ने दिया शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद। उन्होंने लिखा, मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई देते हुये लिखा, भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमती रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आप पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। दिल्ली को आप-दा से छुट्टी दिलाकर, विकास, सुविधा और स्वच्छता के पैमाने पर सबसे ऊपर पहुंचाना हमारा संकल्प रहेगा।

हर काम में रेखा गुप्ता का साथ देंगे: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, "रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगी। हम दिल्ली के लोगों के विकास और कल्याण के लिए उनके हर कदम में उनका समर्थन करेंगे।"

रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने पर आतिशी ने दी बधाई

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जो वादे बीजेपी ने जनता से किए हैं, उन्हें वह पूरा करेंगी। मैं अपनी पार्टी की ओर से रेखा गुप्ता से यह भी कहना चाहूंगी कि अगर दिल्ली के विकास के लिए उन्हें आम आदमी पार्टी से कोई मदद चाहिए हो, तो वह जरूर मिलेगी।" उन्होंने आगे कहा, "रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन रही हैं, और यह बहुत अच्छा है कि महिलाओं को राजनीति में अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिल रहा है।"

कल रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण

कल दिल्ली के रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत केंद्र के सभी बड़े मंत्री मौजूद रहेंगे। जिनमें गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारण और केंद्र के तमाम मंत्री मौजूद शामिल होंगे। कल रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के लिए 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कई बड़े विविआपियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

शपथ ग्रहण में केजरीवाल और आतिशी को भी न्योता

कल दिल्ली के नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देविंदर यादव को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि अरविन्द केजीवाल को नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने न सिर्फ कड़ी टक्कर दी बल्कि उन्हें चुनाव में हराया भी है। वहीं निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना इस विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से जीत हासिल की है।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story