×

Reliance Jio का नया धमाका, लॉन्च किया 'धन धना धन' ऑफर, जाने क्यों है सबसे बेहतर

aman
By aman
Published on: 11 April 2017 5:10 PM IST
Reliance Jio का नया धमाका, लॉन्च किया धन धना धन ऑफर, जाने क्यों है सबसे बेहतर
X

Reliance Jio का नया धमाका, लॉन्च किया 'धन धना धन' ऑफर, जाने क्यों है सबसे बेहतर

नई दिल्ली: ट्राई के आदेश के बाद रिलायंस जियो ने समर सरप्राइज ऑफर वापस ले नए ऑफर की शुरुआत की है। नए ऑफर के तहत कंपनी 309 रुपए में 3 महीने तक नए ऑफर दे रही है। नए ऑफर का नाम 'धन धना धन' रखा गया है।

इस नए ऑफर के तहत अगर कोई व्यक्ति जियो प्राइम मेंबर है, लेकिन इसके बाद कोई रीचार्ज नहीं कराया है तो वह 309 रुपए का रीचार्ज करा सकता है। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही हर दिन 1GB डेटा भी दिया जाएगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन सा प्लान है आपकी जेब के हिसाब से सही ...

-मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्लान 309 रुपए से 608 रुपए तक के हैं।

-इस ऑफर का लाभ जियो प्राइम और नॉन प्राइम यूजर्स भी ले सकते हैं।

-इसके तहत नॉन जियो प्राइम यूजर्स भी हर दिन 1 से 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-84 दिन वैलिडिटी का मतलब ये है कि इसे तीन महीने तक ऐक्टिवेट करा सकते हैं।

-हर महीने आपको 309 रुपए देने होंगे।

-अगर नॉन प्राइम मेंबर हैं तो इसके लिए 349 रुपए देने होंगे।

Reliance Jio का नया धमाका, लॉन्च किया 'धन धना धन' ऑफर, जाने क्यों है सबसे बेहतर

Reliance Jio का नया धमाका, लॉन्च किया 'धन धना धन' ऑफर, जाने क्यों है सबसे बेहतर



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story