TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Reliance Jio: 3 साल में जियो ने 22 साल पुरानी BSNL को दी पटकनी, बनी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदाता

Reliance Jio: रिलायंस जियो अगस्त में सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पछाड़कर फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई।

Yogesh Mishra
Published on: 19 Oct 2022 3:24 PM IST (Updated on: 19 Oct 2022 6:25 PM IST)
JioNews
X

3 साल में जियो ने 22 साल पुरानी BSNL (Pic: Social Media) 

Reliance Jio: जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगस्त में सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पछाड़कर फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। देश में दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत के बाद पहली बार किसी निजी कंपनी ने वायरलाइन श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से हालिया जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में जियो के वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 73.52 लाख पर पहुंच गई जबकि बीएसएनएल का ग्राहक आधार 71.32 लाख रहा। बीएसएनएल देश में पिछले 22 वर्षों से वायरलाइन सेवाएं प्रदान कर रही है, जबकि जियो ने तीन साल पहले ही अपनी वायरलाइन सेवा शुरू की थी। इसी के साथ अगस्त में देश में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 2.56 करोड़ थी।

वायरलाइन सेवाएं इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में हुई इस वृद्धि में निजी क्षेत्र का योगदान रहा। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में जियो ने 2.62 लाख नए ग्राहक जोड़े, भारती एयरटेल ने 1.19 लाख जबकि वोडाफोन आइडिया (वीआई) और टाटा टेलीसर्विसेज ने क्रमश: 4,202 और 3,769 नए ग्राहकों को जोड़ा। इसके विपरीत सरकारी दूरसंचार कंपनियों- बीएसएनएल और एमटीएनएल ने अगस्त के महीने में क्रमश: 15,734 और 13,395 वायरलाइन ग्राहकों को गंवा दिया।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी जियो की बादशाहत बरक़रार है । अगस्त महीने में जियो ने नंबर एक स्थान पर 332583 वायरलाइन ग्राहकों के साथ अपनी पकड़ मज़बूत कर रखी है। वहीँ बी.एस.एन.एल. के वायरलाइन ग्राहकों की संख्या घटकर केवल 141427 रह गयी है । एयरटेल का ग्राहक आधार भी 144667 तक सीमित है जबकि दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोड़ा-आईडिया के पास केवल 16720 वायरलाइन ग्राहक हैं।

इसके अलावा अगस्त में रिलायंस जियो के नेटवर्क से 32.81 लाख नए ग्राहक जुड़े वहीं इस रेस में भारती एयरटेल कहीं पीछे छूट गया और उसने मात्र 3.26 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े। जबकि कर्ज में डूबी निजी कंपनी वीआई ने इस महीने में 19.58 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए। इस दौरान बीएसएनएल ने 5.67 लाख, एमटीएनएल ने 470 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 32 ग्राहकों को गंवा दिया।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story