×

मोदी की दमदार कार: सुरक्षा के मामले में नंबर 1, टैंक भी इसके आगे कुछ नहीं

भारत आज 72वां गणतंत्र दिवस बना रहा है। कोरोना संक्रमण के बीच ऐसा पहली बार हुआ कि राजपथ पर हो रहे परेड के दौरान लोगों की भीड़ कम दिखाई दी ।

Monika
Published on: 26 Jan 2021 12:25 PM IST
मोदी की दमदार कार: सुरक्षा के मामले में नंबर 1, टैंक भी इसके आगे कुछ नहीं
X
PM मोदी की ये कार, नहीं किसी टैंक से कम , राजपथ पर ऐसे दिखी

नई दिल्ली : भारत आज 72वां गणतंत्र दिवस बना रहा है। कोरोना संक्रमण के बीच ऐसा पहली बार हुआ कि राजपथ पर हो रहे परेड के दौरान लोगों की भीड़ कम दिखाई दी। इस साल 26 जनवरी के ख़ास दिन पर पहली बार राफेल भी शामिल हुआ है।

आज सुबह राजपथ जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद वह राजपथ पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी की।

राजपथ पर ये दो ख़ास चीजें

जैसे हर साल कोई ना कोई ख़ास चीज़ राजपथ पर आए लोगों का ध्यान अपनी तरफ खेचती है, वही इस बार भी दो चीजों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा। इनमें पहला प्रधानमंत्री की लाल रंग की पगड़ी, जिसे गुजरात के जामनगर के शाही परिवार ने उन्हें तोहफे में दी थी। वहीं, दूसरा उनकी Range Rover Sentinel से ग्रैंड एंट्री।

यह बात तो हम सभी जानते है कि Range Rover Sentinel दुनिया की सबसे सुरक्षित और खतरनाक कारों में गिनी जाती है। जिसके बारे में आज हम आपको खासियत बताने जा रहे हैं।

Range Rover Sentinel

पीएम मोदी की कार में लगा इंजन

पीएम मोदी की Range Rover Sentinel ना सिर्फ सुरक्षा में बल्कि ताकत में भी दमदार है. बात करें इसकी परफॉर्मेंस की तो इसमें पावर के लिए Jaguar सोर्स्ड 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। जो 375bhp की मैक्सिमम पावर और 508Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

सुरक्षा के लिए ख़ास फीचर्स

पीएम मोदी की Range Rover Sentinel दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. जिसमे सुरक्षा के लिए ज़बरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।इस कार पर गोलियां और बम का असर नहीं होता। इसकी शमता इतनी है कि ये IED ब्लास्ट तक को झेल सकता है। अगर किसी कारण इस काल की टायर पंचर या डैमेज हो जाए तो भी ये 100 किलोमीटर तक चल सकता है।

यही नहीं ये खतरनाक कार कैमिकल और हमले तक को बर्दाश करने में सक्षम है। इस कार को पानी , कीचड़ और पत्थरों पर भी आसानी से दौड़ सकती है।

हवा से बात करती है Range Rover Sentinel

पीएम मोदी की Range Rover Sentinel रफ़्तार में भी बेमिसाल है । केवल 5.3 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पाक्स सकती है। साथ ही 218 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

ये भी पढ़ें : खतरे में कई देश: United Nations की रिपोर्ट में खुलासा, जलमग्न होगी दुनिया

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story