×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी की 'राम मंदिर' झांकी पहले स्थान पर, रक्षा मंत्री पुरस्कार देकर करेंगे सम्मानित

दिल्ली के राजपथ पर बड़ी ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के कई राज्यों की झांकियों में उनकी संस्कृति, वेशभूषा देखने को मिली। लेकिन इन सबके बीच इस साल जिसका सभी इंतज़ार कर रहे थे वो थी उत्तर प्रदेश की झांकी।

Monika
Published on: 28 Jan 2021 9:42 AM IST
यूपी की राम मंदिर झांकी पहले स्थान पर, रक्षा मंत्री पुरस्कार देकर करेंगे सम्मानित
X
यूपी की राम मंदिर वाली झांकी पहले स्थान पर, रक्षा मंत्री पुरस्कार देकर करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली: दिल्ली के राजपथ पर बड़ी ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के कई राज्यों की झांकियों में उनकी संस्कृति, वेशभूषा देखने को मिली। लेकिन इन सबके बीच इस साल जिसका सभी इंतज़ार कर रहे थे वो थी उत्तर प्रदेश की झांकी। उत्तर प्रदेश की इस झांकी को सभी झांकियों में पहला स्थान मिला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दिल्ली में पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।

भव्य राम मंदिर मॉडल पर आधारित झांकी

बता दें, राजपथ पर निकाली गईं झांकियों में इस बार उत्तर प्रदेश की ओर से तैयार की गई झांकी अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर मॉडल पर आधारित थी और इसे पहला स्थान मिला है। यूपी की झांकी के पहले भाग में महर्षि वाल्मिकी को रामायण की रचना करते दिखाया गया जबकि मध्य भाग में राम मंदिर का मॉडल रखा गया था। जो की ऐसा पहली बार हुआ जब राजपथ पर भगवान की झांकी निकली।

सूचना विभाग ने बधाई दी

उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग और पर्यटक विभाग इ टीम ने यूपी की झांकी को पहला स्थान मिलने पर बधाई दी है। जिसके बाद सभी विजेताओं को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।

सीएम योगी ने शेयर की थी तस्वीर

उत्तर प्रदेश की झांकी जब राजपथ पर निकली थी उसका विडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिरिक्स लिखकर तस्वीर पोस्ट की थी। यह वही लिरिक्स थे जो झांकी मंदिर मॉडल के आगमन के दौरान बज रहे थे। सीएम योगी ने तस्वीर पोस्ट कर लिया था- अयोध्या सियाराम की, देती समता का संदेश, कला और संस्कृति की धरती, धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश।



उत्तर प्रदेश सरकारी का पोस्ट

गणतंत्र दिवस पर यूपी की ओर से निकाली गई झांकी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकारी की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमे लिखा था - राजपथ, नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के सुअवसर पर आज देश विभिन्न संप्रदायों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के वैभव से अवगत हुआ उत्तर प्रदेश की ओर से प्रस्तुत की गई झांकी में सामाजिक सद्भाव व सांस्कृतिक विरासत के उत्कृष्टतम उदाहरण की झलक दिखी।



पिछले साल हुआ था ऐसा

आपको बता दें, कि पिछले साल राजपथ पर 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों में असम की झांकी को सर्वश्रेष्‍ठ झांकी घोषित किया गया था। वही दूसरे स्थान पर ओडिशा और उत्तर प्रदेश की झांकी रही।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story