×

CBI का पूर्व अफसर गिरफ्तार, दोषियों को बचाने के लिए मांगता था इतनी बड़ी रकम

गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सिन्हा पर रिश्वतखोरी का यह आरोप किस मामले में लगा है, इस विषय में अभी जानकारी आना बाकी है।

Newstrack
Published on: 3 Oct 2020 7:11 PM IST
CBI का पूर्व अफसर गिरफ्तार, दोषियों को बचाने के लिए मांगता था इतनी बड़ी रकम
X
ये रकम उन्होंने जांच को प्रभावित करने और फेवर करने के लिए थे। इस मामले में शिकायत मिलने पर सीबीआई ने सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज दर्ज कर लिया था।

नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से आ रही है। सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही पूर्व अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है।

गिरफ्तार किये गये अधिकारी का नाम एनएमपी सिन्हा है। बताया जाता है कि एनएमपी सिन्हा सीबीआई के निदेशक रहे राकेश अस्थाना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) भी रहे हैं।

एनएमपी सिन्हा अभी पिछले महीने ही सीबीआई की सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। सीबीआई के पूर्व निदेशक रहे राकेश अस्थाना को पिछले ही महीने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का डीजी बनाया गया था।

money रूपये की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें…बॉलीवुड में बड़ा खुलासा: सामने आया कास्टिंग काउच का सच, हिल गए सभी

सिन्हा के साथ एक अन्य युवक भी गिरफ्तार

उनके साथ ही एक अन्य युवक को भी अरेस्ट किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिन्हा पर ये आरोप है कि उन्होंने एक केस में 25 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

ये रकम उन्होंने जांच को प्रभावित करने और फेवर करने के लिए थे। इस मामले में शिकायत मिलने पर सीबीआई ने सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज दर्ज कर लिया था।

गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सिन्हा पर रिश्वतखोरी का यह आरोप किस मामले में लगा है, इस विषय में अभी जानकारी आना बाकी है।

यह भी पढ़ें…बॉलीवुड में बड़ा खुलासा: सामने आया कास्टिंग काउच का सच, हिल गए सभी

Arrest जेल में बंद कैदी की फोटो(सोशल मीडिया)

सुशांत केस में भी CBI कर रही जांच

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत अभी भी एक पहेली बनी हुई है। सीबीआई और ईडी की जांच में रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। शक की सुई सुशांत के दोस्तों की तरफ बार-बार घूम रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी जांच एजेंसियों की रडार पर हैं।

इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती सेएजेंसी ने कई ऐसे सवाल पूछे हैं। जिसके बारें में उन्होंने सोचा भी नहीं था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे सीबीआई और ईडी के सवाल भी कड़े होते जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो दो दिन की पूछताछ के बाद भी सीबीआई रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। इसलिए एजेंसी ने रिया को फिर से पूछताछ के लिए भी बुलाया है।

यह भी पढ़ें…आम आदमी को राहत: केंद्र सरकार ने दिया ये तोहफा, अब नहीं होगी बेरोजगारी

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story