×

रिटायर्ड कर्नल सत्येन्द्र वर्मा ने 600 फीट की उंचाई से लगाई छलांग, रचा इतिहास

By
Published on: 25 Jun 2017 1:00 PM IST
रिटायर्ड कर्नल सत्येन्द्र वर्मा ने 600 फीट की उंचाई से लगाई छलांग, रचा इतिहास
X

नोएडा: सत्येन्द्र वर्मा (सेवानिवृत लेफ्टिनेन्ट कर्नल-भारतीय सेना) ने नोएडा स्थित भारत की ऊंची इमारत से कूद के साथ इतिहास रच दिया।

सत्येन्द्र वर्मा ने सेक्टर 94 में एक प्राइवेट बिल्डर की बिल्डिंग के ऊपर से जमीन से 600 फीट की ऊंचाई से इस बेस जंप को 1 मिनट तीस सेकेंड में सफलतापूर्वक पूरा किया।

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है तीन बार नाम

2400 से ज्यादा स्काई डाईव, 350 विगस्यूट जंप और 54 बेस जंप्स के साथ सत्येन्द्र वर्मा एक अनुभवी बेस जम्पर हैं और इससे पहले भी गगनचुम्बी इमारतों से जम्पिंग यानि कूद में कई कामयाबियां हासिल कर चुके हैं। भारत में 450 फीट का दूरदर्शन टीवी टॉवर, मलेशिया के कुआलालम्पुर में एक टेलीकॉम टॉवर और यूएस में पेरीन ब्रिज।

इन उपलब्धियों के लिए तीन बार वर्मा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है। उन्हें 2015 में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्बारा तेनजिग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड (अर्जुन अवार्ड के समकक्ष) से भी सम्मानित किया गया है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है सत्येन्द्र वर्मा का कहना

satyendra-verma jump 600 feet

इस जंप को पूरा करने के बाद क्या बोले सत्येन्द्र

इस कामयाब बेस जंप को पूरा करने के बाद सत्येन्द्र वर्मा ने कहा, ''मैं 23 साल तक भारतीय सेना में रहा और सेना में एडवेंचर आपके लिए कोई विकल्प नहीं होता, बल्कि यह आपका जीवन जीने का तरीका होता है। इसी के साथ में स्काई डाइविंग और बेस जंपिंग की दुनिया में प्रवेश कर गया।

मैंने अपनी 55वीं जंप के लिए नोएडा को चुना क्योंकि मैंने इस इमारत को जमीन से लेकर गगनचुम्बी ऊंचाई तक आते देखा है, इस इमारत की 56 वीं मंजिल से कूदना मेरा सपना था।'

आगे की स्लाइड में देखिए सत्येन्द्र वर्मा के जंप की रोमांचक तस्वीरें

satyendra-verma jump 600 feet

आगे की स्लाइड में देखिए सत्येन्द्र वर्मा के जंप की रोमांचक तस्वीरें

satyendra-verma jump 600 feet

आगे की स्लाइड में देखिए सत्येन्द्र वर्मा के जंप की रोमांचक तस्वीरें

satyendra-verma jump 600 feet

आगे की स्लाइड में देखिए सत्येन्द्र वर्मा के जंप की रोमांचक तस्वीरें

satyendra-verma jump 600 feet

Next Story