×

Lalu Yadav: वो भाग जाते हैं, हम माफ़ कर देंगे... लालू यादव का नीतीश कुमार को खुला ऑफर

Lalu Yadav: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है उससे पहले आरजेडी नेता लालू यादव ने नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दे दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2025 11:59 AM IST (Updated on: 2 Jan 2025 12:22 PM IST)
Lalu Yadav
X

Lalu Yadav

Lalu Yadav: बिहार में राजनीतिक उठा पटक शुरू हो गई है। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। सारे नेता इस समय जनता के सामने अपनी छवि सुधारने में लगे हुए हैं। तभी आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दे दिया है। लालू यादव ने ऑफर देते हुए कहा कि उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। वह अगर आते हैं तो हम साथ क्यों नहीं लेंगे। नीतीश कुमार साथ में आएं, मिलकर काम करें। इसके अलावा लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए कहा कि नीतीश कुमार ही हमेशा भाग जाते हैं लेकिन हम माफ कर देंगे।

लालू यादव के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से तुरंत बयान आया है। जिसमें कहा गया है कि लालू यादव अब सपना न देखें। नीतीश अब लालू-तेजस्वी को माफ करने वाले नहीं हैं। बता दें कि लालू से पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा था अगर JDU सांप्रदायिक ताकतों का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ नाता तोड़ने की इच्छा दिखाती है तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक और बार फिर से गठबंधन करने को तैयार हैं। इस तरह के बयान देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि लालू यादव और उनकी पार्टी नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। यानी बिहार चुनाव से पहले उलटफेर होने की संभावना भी अब बनती नजर आ रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि भाई वीरेंद्र को लालू यादव का बेहद करीबी माना जाता है। आरजेडी विधायक से जब यह पूछा गया कि क्या जनता दल-यूनाइटेड और बीजेपी के बीच कथित तनाव के मद्देनजर उन्हें खेला की संभावना दिखती है? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार कई राजनीतिक खेलों का गवाह रहा है और भविष्य में ऐसे और भी खेल खेले जा सकते हैं।

नीतीश कुमार की विदाई तय- तेजस्वी यादव

नए साल के मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नए साल में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार की विदाई तय है। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि नए साल में नई फसल और नई सरकार दिखेगी जो लोगों की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी। तेजस्वी ने नीतीश के कार्यकाल पर कहा क़ी उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। वह 20 साल से सत्ता में है। अगर एक ही फसल इतने लम्बे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है। इसलिए, नीतीश जी और NFA के जाने का समय आ गया है।




Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story