×

बालू माफिया और राजद विधायक ने 1 दिन में खरीदे राबड़ी के 5 फ्लैट : मोदी

Rishi
Published on: 18 Aug 2017 10:41 PM IST
बालू माफिया और राजद विधायक ने 1 दिन में खरीदे राबड़ी के 5 फ्लैट : मोदी
X

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवारों पर बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि बालू व्यवसायी और राजद के एक विधायक ने एक ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पांच फ्लैट खरीदे। पटना में संवाददाताओं से मुखातिब सुमो ने कई दस्तावेजी प्रमाणों के साथ दावा किया कि राबड़ी देवी के पटना स्थित मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स के पांच फ्लैट एक ही दिन में संदेश से राजद विधायक अरुण यादव ने खरीद लिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायक ने राबड़ी देवी को दो करोड़ 56 लाख रुपये चुकाए। ये पांचों फ्लैट किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से एक ही दिन 13 जून, 2017 को खरीदे गए।

ये भी देखें:मेधा को जेल भेजने पर BJP नेताओं का इस्तीफा, उठ गया सरकार से भरोसा

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "आयकर विभाग की नजर से बचने के लिए एक ही दिन इन फ्लैटों को बेचा गया है तथा इसके खरीदार भी बालू व्यवसाय से जुड़े राजद के विधायक हैं।"

उन्होंने कहा, "13 जून को ही बालू माफिया सुभाष यादव ने राबड़ी देवी से तीन फ्लैट एक करोड़ 72 लाख रुपये में खरीदे थे। इसका खुलासा मैं पहले ही कर चुका हूं। इस तरह एक ही दिन 13 जून को राबड़ी देवी ने आठ फ्लैट चार करोड़ 28 लाख रुपये में बेचे।"

मोदी ने दस्तावेजों को हवाला देते हुए कहा कि अरुण यादव ने कंपनी का काम निर्माण कार्य करना बताया है, जबकि उन्होंने अपनी कंपनी का इस्तेमाल कर 10 महेंद्रा ट्रैक्टर, दो जेसीबी, दो पोकलेन मशीन खरीदी और इनका इस्तेमाल सुभाष यादव की कंपनियों में अवैध खनन में होता था।

ये भी देखें: नाबालिग मां को मुआवजे पर कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि अरुण यादव ने 24़ 31 लाख रुपये में कंपनी के नाम से ही एक स्पोर्ट्स कार भी खरीदी है, जिसमें बैंक दस्तावेज में बतौर गवाह बालू माफिया सुभाष यादव के हस्ताक्षर हैं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लालू प्रसाद बताएं कि आखिर बालू माफियाओं ने ही क्यों राबड़ी देवी के आठ फ्लैट एक ही दिन में खरीदे? उन्होंने लालू प्रसाद को चुनौती दी कि उनके (सुशील मोदी) ऊपर अगर कोई आरोप हो तो प्रमाण के साथ बताएं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story