×

नीतीश के 'विश्वासघात' के खिलाफ सड़क पर RJD, 5 घंटे तक जाम रहा महात्मा गांधी सेतु

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरे। सीएम नीतीश कुमार पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए राजद ने 'विश्वासघात दिवस' मनाने की घोषणा की

tiwarishalini
Published on: 27 July 2017 6:15 PM IST
नीतीश के विश्वासघात के खिलाफ सड़क पर RJD, 5 घंटे तक जाम रहा महात्मा गांधी सेतु
X
बिहार में बवाल: उग्र RJD समर्थक सड़कों पर उतरे, DM और महिला SP पर किया हमला

पटना: बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरे। सीएम नीतीश कुमार पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए राजद ने 'विश्वासघात दिवस' मनाने की घोषणा की और सैकड़ों राजद समर्थकों ने पटना में ऐतिहासिक महात्मा गांधी सेतु पर धरना दिया, जिससे करीब पांच घंटे तक इस पुल पर आवागमन ठप रहा।

यह भी पढ़ें ... सियासत के माहिर खिलाड़ी हैं नीतीश, जानिए उनसे जुड़ी ये जरूरी बातें

हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर राजद समर्थक सड़क से हटे। पटना शहर में भी राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और राजद प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर पर पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वैशाली और समस्तीपुर जिले में भी राजद समर्थक सड़कों पर उतरे।

इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद ने गुरुवार तड़के करीब दो बजे अपने समर्थकों के साथ राजभवन मार्च किया।राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सबसे ज्यादा 80 विधायक राजद के पास हैं, इसके बावजूद प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने राजद को सरकार बनाने का न्योता नहीं देकर आनन-फानन में जदयू-भाजपा की सरकर बनवा दी।

यह भी पढ़ें ... कानपुर की रैली में नीतीश कुमार ने संघ मुक्त भारत का किया था ऐलान, महागठबंधन की जमकर की थी तारीफ

यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि ये पूरा घटनाक्रम सुनियोजित ढंग से हुआ है। बिहार की जनता ने बीजेपी के खिलाफ ऐतिहासिक जनादेश दिया था। यह बिहार की जनता का अपमान है। नीतीश ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story