×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO : जहां RJD की रैली, वहां लोकगीत, भोजपुरी गाने और 'लौंडा डांस' तो बनता है

Rishi
Published on: 27 Aug 2017 5:07 PM IST
VIDEO : जहां RJD की रैली, वहां लोकगीत, भोजपुरी गाने और लौंडा डांस तो बनता है
X

पटना : राजधानी पटना के कई इलाकों में शनिवार की रात लोकगीत, भोजपुरी गाने गूंजते रहें, तो कई जगहों पर महिला डांसरों ने ठुमके लगाए। इसी के बीच 'भाजपा भगाओ-देश बचाओ' की रैली में भाग लेने आने वाले राजद के कार्यकर्ताओं की रात बीती। राजद की रविवार को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली को लेकर शनिवार की शाम से ही राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पटना पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका था और पटना में उनके मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गई थी।

ये भी देखें:PM मोदी की मन की बात, कहा- छोटे दुकानदारों से नहीं करें मोलभाव

रात ज्यों-ज्यों गहरता गया वैसे-वैसे राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ पटना की सड़कों पर बढ़ने लगी और लोगों की भीड़ देखकर कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकारों का भी उत्साह बढ़ता गया।

ये भी देखें:BJP भगाओ, देश बचाओ रैली में बोले लालू- नीतीश को CM नहीं मानते

राजद के 'भाजपा भगाओ-देश बचाओ' रैली के लिए पहुंचे समर्थकों के लिए रहने-खाने के साथ मनोरंजन के भी पूरे इंतजाम किए गए थे। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि अगर बाहर से कार्यकर्ता आ रहे हैं, तो उनके रहने और मनोरंजन की व्यवस्था तो करनी ही होगी।

राजद नेताओं के आवासों पर कार्यकर्ताओं ने डांसरों संग ठुमके लगाए, तो कही लौंडा डांस (पुरुष महिलाओं का वस्त्र धारण कर नृत्य करते हैं) का दौर चलता दिखा। इस बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप जिंदाबाद के नारे भी खूब लगे। लालू आवास से रैली स्थल तक आने-जाने वालों का तांता लगा रहा।

ये भी देखें:यह महारैली नहीं, रेला है आज सारे कीर्तिमान ध्वस्त हो गए हैं : जयंत चौधरी

राजद समर्थकों और नेताओं ने शनिवार की रात पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के आवास पर महिला डांसरों के साथ खूब ठुमके लगाए। विधायक सुरेंद्र यादव के आवास पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के गीत-संगीत का समां था। पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के घर भोजपुरी गायक छोटू छलिया की गीतों पर लोग ठुमके लगाते रहे।

आलोक मेहता सहित कई अन्य नेताओं के आवास भी ऐसे कार्यक्रमों से गुलजार दिखे। राजद के एक नेता ने बताया कि राजद के आधा दर्जन से अधिक विधायकों के घर पर ऐसी महफिलें सजीं। समर्थकों की टोलियां बैंड-बाजा व लौंडा डांस के साथ नाचते-गाते अपने नेताओं के घर पर पहुंच रही थी।

ये भी देखें:मोदी के Sports Talent Search पोर्टल से खुश हुए क्रिकेट के भगवान

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर उत्साह का माहौल है। वहां लगातार कई मनोरंजन का कार्यक्रम चल रहे हैं। रैली में भाग लेने वाले लोग लगातार पटना पहुंच रहे हैं। राजद के बड़े नेताओं व विधायकों के यहां उनके ठहरने व खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोगों को पटना लाने और वापस ले जाने के लिए पार्टी ने अपने खर्च पर तीन रेलगाड़ियों की सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।

ये भी देखें: ….तो क्या बलात्कारी बाबा के चेले रह चुके हैं विराट कोहली और धवन!

राजद के वरिष्ठ नेता रामविचार राय के सरकारी आवास पर बड़ा सा टेंट लगाया गया है, जिसमें कार्यकर्ताओं को रखा गया है। इसके अलावा यहां 3,000 से ज्यादा लोगों के नाश्ता और खाने का प्रबंध किया गया है। आलोक मेहता के घर में रात को कार्यकर्ताओं के लिए भी रहने और खाने का प्रबंध है।

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इससे संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया है। अगली स्लाइड में देखिए वीडियो ...





\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story