TRENDING TAGS :
लालू ने फिर उगला जहर, बोले- कांग्रेस की नसबंदी की तरह फ्लॉप होगी मोदी की नोटबंदी
पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। लालू ने शनिवार(17 दिसंबर) को पार्टी के सांसदों और विधायकों की अहम बैठक बुलाई। बैठक में लालू ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नोटबंदी को नाकाम बताया है।
उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से ब्लैक मनी वापस नहीं आने वाली। इसका वही हाल होगा जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था।'
मीटिंग के दौरान लालू ने नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करने की बात भी कही है। लालू ने कहा कि मोदी ने लोगों को 50 दिन का वक्त मांगा था। इसमें 40 दिन बीत गए हैं।अभी तक कालाधन वापस नहीं आया। मैंने आज अर्थशास्त्रियों को बुलाकर नोटबंदी के फायदे और नुकसान पर चर्चा की है।
बैठक में इन लोगों ने लिया हिस्सा
लालू के उपमुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया।
लालू ने पहले भी बोला था मोदी पर हमला
पीएम मोदी को अंकल पोड्जर कहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर 15 दिसंबर को पीएम पर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। लालू ने कहा कि ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी और तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक है।