×

लालू परिवार पर फिर ED का शिकंजा, अब एक और दामाद को समन जारी

aman
By aman
Published on: 16 Jan 2018 12:20 PM IST
लालू परिवार पर फिर ED का शिकंजा, अब एक और दामाद को समन जारी
X
लालू परिवार पर फिर कसा ED का शिकंजा, अब एक और दामाद को समन जारी

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का समय बिलकुल विपरीत चल रहा है। बीते दिनों जहां चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है तो अब उनके दामाद राहुल यादव को भी समन जारी किया गया है।

बता दें, कि राहुल यादव राजद सुप्रीमो के लालू यादव के चौथे और ऐसे दूसरे दामाद हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की ओर से समन जारी हुआ। ईडी ने उन्हें पेश होने को कहा है। राहुल पर आरोप है कि उन्हें उनकी सास यानि राबड़ी देवी की ओर से एक करोड़ रुपए बतौर कर्ज दिया गया था। इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने पटना में विवादित जमीन खरीदने के लिए किया था।

ये भी पढ़ें ...संकट में लालू परिवार : राबड़ी और हेमा की 3 संपत्तियां जब्त

अब प्रवर्तन निदेशालय जानना चाहता है कि उनके पास यह पैसा कहां से आया। राहुल यादव लालू और राबड़ी की चौथी बेटी रागिनी के पति हैं। लालू यादव की चौथी बेटी रागिनी की शादी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रहे जीतेंद्र यादव के बेटे राहुल से हुई थी। जीतेंद्र यादव बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें ...परत-दर-परत खुल रहे घोटाले, पटना में लालू परिवार के न जानें कितने ‘व्हाइट हाउस’

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story