TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अन्नाद्रमुक, द्रमुक उम्मीदवारों व दिनाकरन ने उपचुनाव के लिए पर्चा भरा

Rishi
Published on: 1 Dec 2017 6:58 PM IST
अन्नाद्रमुक, द्रमुक उम्मीदवारों व दिनाकरन ने उपचुनाव के लिए पर्चा भरा
X

चेन्नई : तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के उम्मीदवारों ने 21 दिसम्बर को आर.के. नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार पूर्व मंत्री ई मधुसूदनन हैं और द्रमुक के उम्मीदवार मारुधु गणेश हैं। अन्नाद्रमुक के एक गुट के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दायर किया।

अप्रैल 2017 में हुए उपचुनाव में दिनाकरन तत्कालीन सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक दल के उम्मीदवार थे लेकिन मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप में इस उपचुनाव को रद्द कर दिया गया था।

ये भी देखें : शशिकला समेत पूरा परिवार अन्नाद्रमुक से बाहर, समिति चलाएगी पार्टी, गुटों में विलय के प्रयास

आर.के. नगर सीट 5 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के कारण रिक्त हुई है।

इंडियन नेशनल लीग ने मधुसूदनन को समर्थन देने की घोषणा की है। द्रमुक ने पहले ही कांग्रेस, वीसीके, मनीथेन्या मक्कल काची और अन्य छोटे संगठनों का समर्थन हासिल कर लिया है।

पीएमके, डीएमडीके और तमिल मनिला कांग्रेस ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story