TRENDING TAGS :
बिहार में अनियंत्रित ट्रक ने 4 को रौंदा, 3 की मौत
बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सासाराम: बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, दुर्गावती से तीन लोग अपनी-अपनी पिकअप वैन लेकर रफीगंज जा रहे थे। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या-दो पर घोरघट गांव के पास एक पिकअप वैन का ट्यूब पंक्चर हो गया। चालक ने वैन को सड़क के किनारे लगा दिया और टॉयर बदलने लगा, जबकि अन्य लोग वहीं खड़े थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने वहां खड़े चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सासाराम के पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि मृतकों की पहचान चैनपुर निवासी समरजीत सिंह और कृष्णा पासवान तथा वाराणसी निवासी विनोद यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।