×

महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 9 की मौत

Manali Rastogi
Published on: 20 July 2019 9:30 AM IST
महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 9 की मौत
X
महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 9 की मौत

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। चार और ट्रक की भीषण टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ। जानकारी है कि देर रात एक ट्रक और चार आपने-सामने आ गए, जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा पुणे-सोलापुर हाईवे पर हुआ।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस आज, राजनाथ सिंह युद्ध स्मारक पर नायकों को देंगे श्रद्धाजंलि

जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद रेस्क्यू दल ने राहत कार्य शुरू कर नौ शवों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: बिहार और असम में बाढ़ का तांडव, 150 लोगों की मौत, 1.15 करोड़ लोग प्रभावित

दरअसल, शव कार में फंस चुके थे। इसलिए कार के कुछ हिस्से को काटकर उनको बाहर निकाला गया। अब इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:कर्नाटकः दिन भर सियासी ड्रामे के बाद टला बहुमत परीक्षण, सोमवार तक सदन स्थगित

ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी ट्रक चालक का अभी कुछ पता नहीं चला है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story