TRENDING TAGS :
Road Safety Rules: गाड़ी चलाने समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो जेल भी जाना पड़ सकता है
Road Safety Rules: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सामने आई रिपोर्ट में सबसे बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों और सिग्नल का पालन न करना बताया गया है। इन जरा सी लापरवाही की वजह से हादसों का शिकार हुए लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
Road Safety Rules: भारत में लाखों के तादात में सड़क हादसे हर साल होते हैं। इन सड़क हादसों में कई परिवार अपनों को खो देते हैं न तो सड़क हादसे का शिकार हुए लोग शरीरिक अपंग हो जाते हैं। ऐसे में इन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सामने आई रिपोर्ट में सबसे बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों और सिग्नल का पालन न करना बताया गया है। इन जरा सी लापरवाही की वजह से हादसों का शिकार हुए लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। लेकिन इन हादसों के बाद भी लोग गलत तरीके से गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आते हैं। कभी कदार एक शख्स की गलती का हर्जाना कई लोगों को भुगतना पड़ जाता है। इन हादसों से लोगों को बचाने के लिए हर राज्य में ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर सख्ती बरती जाती है और लोगों द्वारा इन नियमों का पालन न करने पर ऑफलाइन-ऑनलाइन चालान काट दिया जाता है। आइए आपको बताते हैं कि किन नियमों का पालन न करने पर चालन काट दिया जाता है।
ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट का उल्लंघन करने पर
सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लोगों से बहुत सख्ती से पेश आती है। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा जाता है। इसमें अगर कोई वाहन चालक गाड़ी चलाते समय रेड लाइट को पार करता है तो ट्रैफिक पुलिस नियम के तहत उस इंसान का 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का चालान काट सकती है। वहीं कई बार तो 6 महीने से लेकर 1 साल की जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है।
गाड़ी चलाते समय हेल्मेट न पहनने पर
ट्रैफिक नियमों में मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, अगर कोई इंसान बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर चलाता है तो उसको 1000 रूपये का चालान काटा जाता है। और तो और अगर हेल्मेट लगा हैं लेकिन हेल्मेट की स्ट्रिप नहीं बंद है तो आपको 2000 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा। इसलिए गाड़ी चलाते समय इन बातों का बहुत सख्ती से पालन करना चाहिए। ये आपकी सुरक्षा के लिए ही किया जाता है।