×

हरियाणा में लूटः बदमाशों ने किया पति-पत्‍नी का मर्डर और 2 बेटियों से गैंगरेप

By
Published on: 26 Aug 2016 9:37 AM
हरियाणा में लूटः बदमाशों ने किया पति-पत्‍नी का मर्डर और 2 बेटियों से गैंगरेप
X

मेवात (हरियाणा): हरियाणा में गैंगरेप के बाद हत्‍या का मामला सामने आया है। गुरुग्राम से सटे हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले मेवात के तावडू क्षेत्र के गांव डींगरहेड़ी डिगरहेड़ी गांव में बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार के घर हमला बोल दिया। बदमाशों ने पीट-पीटकर पति-पत्नी की हत्या कर दी। 22 वर्षीय एक विवाहिता और 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप भी किया।

यह भी पढ़ें... तमंचे के दम पर नाबालिग बच्ची का किडनैप, दूसरी बार किया गैंगरेप

हरियाणा के सीएम ने क्‍या कहा

-इस वारदात में घायल हुए घर के 6 अन्य लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

-हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसे बेहद संवेदनशील मामला बताया है।

-खट्टर ने कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। गुरुवार शाम पुलिस रेप पीड़िता लड़कियों को गुड़गांव लेकर आई।

-आरोपियों के स्कैच तैयार करवाए गए हैं। इसके आधार पर छानबीन शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें... होटल में डांस पार्टी के दौरान हुआ गैंगरेप, 4 आरोपियों सहित मैनेजर गिरफ्तार

क्‍या कहा विक्टिम ने

-गैंगरेप विक्टिम में से एक ने कहा कि देर रात कुछ लोग घर में घुसे।

-इनमें से कुछ लोग कक्षा बनियान मे थे जबकि कुछ लोगों ने शर्ट पहन रखी थी।

-वह घर के अंदर एक कमरे में सोई हुई थी तभी चीखने की आवाजें आईं।

-वह कमरे से बाहर आई तो 4-5 लोग घर में घुसे थे और माता- पिता समेत घर के अन्‍य सदस्‍यों को पीट रहे थे।

-इसी बीच उनमें से 3 बदमाशों ने जबरन मेरे और मेरी बहन के साथ गैंगरेप किया।

-उन्‍होंने घर के लोगों को सरिया और डंडों से पीटा।

यह भी पढ़ें... बेटी के सामने मां से दबंगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने पीड़ितों को थाने से भगा दिया

इसी महीने हुई थी एक और वारदात

- महेंद्रगढ़ के बिहाली गांव में 7 अगस्त को 10 से ज्यादा बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दो परिवार के लोगों के साथ लूटपाट की थी।

- विरोध करने पर मां और बेटे को गोली मार दी थी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

- बदमाशों ने परिवार के दो और सदस्यों को बुरी तरह से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।

- नकदी और जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए थे।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!