TRENDING TAGS :
गौमूत्र और गोबर से उड़ेगा रॉकेट, हो रहा रिसर्च
गोबर की विशेषता के बारे में तो सभी जानते हैं। गाय के गोबर से आज भी गांवो में कंडी बनाकर भोजन पकाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही साथ गोबर का प्रयोग बॉयोगैस बनाने का प्रयोग किया जाता है।
नई दिल्ली: हर कोई जाना है कि गाय के अंग- अंग में विशेषता पाई जाती है। गाय के गोबर से लेकर गौमूत्र तक मानव जीवन में इसका बहुत उपयोग होता है। आज हम बात करते हैं गाय के गोबर की...
गोबर की विशेषता के बारे में तो सभी जानते हैं। गाय के गोबर से आज भी गांवो में कंडी बनाकर भोजन पकाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही साथ गोबर का प्रयोग बॉयोगैस बनाने का प्रयोग किया जाता है।
हाइड्रोजन गैस...
इसके साथ ही आपको बता दें कि गोबर के मिश्रण से सबसे अधिक हाइड्रोजन गैस बनती है, आपको जानकर हैरानी होगी कि गोबर का उचित मात्रा में मिश्रण बनाया जये तो मिलने वाली गैस से बल्ब जलाने के साथ-साथ रॉकेट के ईंधन के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।
वैज्ञानिक रिसर्च से यह बात प्रमाणित भी हुआ है कि गोबर के मिश्रण से उच्च गुणवत्ता का हाइड्रोजन गैस प्राप्त किया जा सकता है जिसमें आवश्यक संशोधन कर इसका इस्तेमाल रॉकेट के प्रोपेलर में ईंधन के रूप में भी किया जा सकता है।
एनआइटी झारखंड में चल रहा रिसर्च...
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) आदित्यपुर झारखंड में इस पर गंभीर रिसर्च चल रहा है। जमशेदपुर के नज़दीक आदित्यपुर में एनआइटी की सहायक प्रोफेसर दुलारी हेंब्रम भी कई वर्षों से इस पर अध्ययन कर रही हैं।
रिसर्च में सामने आई यह बात...
रिसर्च के शुरुआती दौर में जो नतीजे आये उसमें यह दावा किया गया है कि ईंधन के रूप में उपयोग होने वाली हाइड्रोजन गैस के उत्पादन में प्रति यूनिट सात रुपये का खर्च आ रहा है।
इसके साथ ही बता दें कि अगर सरकार इसे प्रोत्साहित करती है तो बड़े पैमाने पर उत्पादन हो सकता है, इससे देश में बिजली के लिए खपत बढ़ाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
यही नहीं, इसे रॉकेट में उपयोग होने वाले ईंधन के सस्ते विकल्प के रूप में भी विकसित किया जा सकता है, आज ज़रूरत है सरकार इस प्रोजेक्ट पर ध्यान दे तो ये ऊर्जा का बड़ा विकल्प बन सकता है।
प्रो.दुलारी ने कहा...
प्रो.दुलारी की माने तो गाय के गोबर और गोमूत्र से मिलने वाली ऊर्जा (मीथेन) का उपयोग चार पहिया वाहन चलाने, बिजली के लिए हो रहा है, पर इससे प्राप्त हाइड्रोजन गैस को उच्च गुणवत्ता के ईंधन के रूप में विकसित किया जाए तो इसका इस्तेमाल रॉकेट के प्रोपेलर में ईंधन के रूप में हो सकता है।
तमिलनाडु में भी चल रहा रिसर्च...
इस प्रोजेक्ट पर तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित महर्षि वाग्भट्ट गोशाला व पंचगव्य विज्ञान केंद्र में गोमूत्र और गोबर से हाइड्रोजन गैस के उत्पादन पर रिसर्च चल रहा है, हमारी सरकार अगर इस पर ध्यान दे तो वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में यह बड़ा कारगर सिद्ध हो सकता है।
देश में गाय,गोबर और गोमूत्र की कमी नहीं है, क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन के लिए सबसे सस्ता और उपयुक्त ईंधन के रूप में यह बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है।