TRENDING TAGS :
सुरक्षा में बड़ी चूक, रोहिणी कोर्ट परिसर में कैदी की गोली मारकर हत्या
रोहिणी कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए जेल से पेशी के लिए लाए गए कैदी की गोली मार हत्या कर दी गई।
नई दिल्ली : रोहिणी कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए जेल से पेशी के लिए लाए गए कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
मृतक की पहचान विनोद उर्फ बाले के रूप में हुई है। वह मंगोलपुरी के ई-ब्लॉक का निवासी था। सोमवार की सुबह एक मामले में पेशी के लिए दिल्ली पुलिस की तीसरी वाहिनी के जवान कोर्ट में उसे लाए थे।
उसे कोर्ट में पेश करने के बाद वापस जेल परिसर के गेट पर बने बैरक में बंद करने के लिए ले लाया जा रहा था। पुलिस के जवान उसे कोर्ट भवन के बाहरी हिस्से में बने रैंप से नीचे लेकर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें ... जज के गनर को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले की बेल खारिज, कोर्ट ने कहा- यह गंभीर अपराध
वह बस नीचे पहुंचने ही वाला था कि पीछे से आ रहे हमलवार ने उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा।
इसके बाद हमलावर ने भी खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घायल कैदी को पुलिस ने तुरंत रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें ... लापरवाही: वाराणसी से नहीं मिला सबक, लखनऊ कोर्ट में सुरक्षा की खुली पोल
रोहणी जिले के डीसीपी ऋषिपाल के मुताबिक, हमलवार की पहचान नागलोई के अब्दुल खान के रूप में हुई है। फिलहाल उसे रोहिणी कोर्ट की पुलिस चौकी में रखा गया है।
अब तक जांच में पता चला है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।