TRENDING TAGS :
रोहित वेमुला मामले में स्मृति ईरानी और बंडारू को क्लीन चिट
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकशी के मामले की जांच कर रहे एक सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई।
नई दिल्ली: हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकशी के मामले की जांच कर रहे एक सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। इसमें पूर्व एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी, श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और यूनिवर्सिटी के उप कुलपति को क्लीन चिट दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित अपने आप से दुखी था, इसलिए उसने आत्महत्या की।
रोहित वेमुला हैदराबाद यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रोहित समेत चार छात्रों के हॉस्टल और कुछ अन्य जगहों पर जाने को लेकर रोक लगाई थी।
यह भी पढ़ें ... वेमुला, कश्मीर और JNU मुद्दे पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाने की केंद्र की अनुमति नहीं
आरोप था कि रोहित व अन्य छात्रों ने एबीवीपी के कार्यकर्ता एन सुशील कुमार की पिटाई की थी। ये वाकया अगस्त 2015 का है, लेकिन रोहित ने 17 जनवरी 2016 को खुदकशी कर ली थी।
यह भी पढ़ें ... गुंटूर के कलेक्टर की रीव्यू रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दलित नहीं था रोहित वेमुला
मामले की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज एके रूपांवल को 2016 में जिम्मा दिया गया था। आयोग ने दिसंबर 2016 में अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी थी। आयोग का कहना है कि रोहित को उकसाने में किसी का हाथ सामने नहीं आया।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वह दलित नहीं था, बल्कि वाडडेरा समुदाय से ताल्लुक रखता था। इसका पिछड़े वर्ग से संबंध है। उसे दलित होने का जो प्रमाण पत्र दिया गया वो गलत है।