TRENDING TAGS :
बीजेपी आरएसएस करते रहे मंथन, इधर एक और किसान ने लगाया मौत को गले
खरगौन : मध्य प्रदेश में कर्ज, सूदखोरों और फसल की बर्बादी से परेशान होकर किसानों की आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खरगौन जिले में कीटनाशक पीने वाले किसान की मंगलवार देर रात मौत हो गई।
भीकनगांव थाने से मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती अंजनगांव निवासी किसान ताके सिंह (50) की मौत हो गई है। उन्होंने करीब आठ दिन पहले कीटनाशक पी लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बीती रात उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि ताके सिंह की मिर्ची की फसल खराब हो गई थी और कर्ज भी था, जिससे वह कई दिनों से तनाव में थे। उसने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली।
वहीं, भीकनगांव के थाना प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही आत्महत्या की वजह का खुलासा हो पाएगा। इस तरह राज्य में बीते 31 दिनों में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।