×

बीजेपी आरएसएस करते रहे मंथन, इधर एक और किसान ने लगाया मौत को गले

Rishi
Published on: 12 July 2017 2:39 PM IST
बीजेपी आरएसएस करते रहे मंथन, इधर एक और किसान ने लगाया मौत को गले
X

खरगौन : मध्य प्रदेश में कर्ज, सूदखोरों और फसल की बर्बादी से परेशान होकर किसानों की आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खरगौन जिले में कीटनाशक पीने वाले किसान की मंगलवार देर रात मौत हो गई।

भीकनगांव थाने से मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती अंजनगांव निवासी किसान ताके सिंह (50) की मौत हो गई है। उन्होंने करीब आठ दिन पहले कीटनाशक पी लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बीती रात उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि ताके सिंह की मिर्ची की फसल खराब हो गई थी और कर्ज भी था, जिससे वह कई दिनों से तनाव में थे। उसने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली।

वहीं, भीकनगांव के थाना प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही आत्महत्या की वजह का खुलासा हो पाएगा। इस तरह राज्य में बीते 31 दिनों में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story