TRENDING TAGS :
'RSS ने जलाया संविधान...' संघ पर राहुल गांधी ने लगाये गंभीर आरोप, PM Modi को भी लिया लपेटे में, कहा- देश इनसे से आ चुका है तंग
Rahul Gandhi on RSS-BJP: RSS पर तीखा हमला बोलते हुये नेता विपक्ष ने संघ पर कई गंभीर आरोप लगाये और कहा कि आजादी में हम सिर्फ अंग्रेजो से ही नहीं लड़े बल्कि RSS भी लड़े। संघ की विचारधारा आजादी की विचारधारा नहीं है। जिस संविधान लागू हुआ था उसी दिन इसे RSS ने रामलीला मैदान में भारतीय संविधान को जलाया था।
Rahul Gandhi on RSS: अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। अधिवेशन के दौरान नेता विपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अधिवेशन को संबोधिता किया। इस दौरान उनके निशाने पर मुख्य रूप से बीजेपी-RSS ही रहे। RSS पर तीखा हमला बोलते हुये नेता विपक्ष ने संघ पर कई गंभीर आरोप लगाये और कहा कि आजादी में हम सिर्फ अंग्रेजो से ही नहीं लड़े बल्कि RSS भी लड़े। संघ की विचारधारा आजादी की विचारधारा नहीं है।
जिस संविधान लागू हुआ था उसी दिन इसे RSS ने रामलीला मैदान में भारतीय संविधान को जलाया था। संविधान में लिखा है, हमारा झंडा तिरंगा रहेगा लेकिन RSS वाले ने इस तिरंगे को सलाम नहीं किया। ये लोग लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं। वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। वे भारत की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण करना चाहते हैं और देश का पैसा अंबानी अडानी को सौंपना चाहते हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है।
देश इनसे आ चुका है तंग
अधिवेशन में संबोधन के दौरान कहा, देश हमको चाहता है, देश इनसे तंग आ गया। बिहार चुनाव में देखना, महाराष्ट्र में इन्होंने कैसे चुनाव जीता आप सबने देखा। चुनाव आयोग से हमने महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट के बारे में हम पूछ-पूछकर थक गये। आज तक आयोग हमें वोटर लिस्ट नहीं दे पाया ये सच्चाई है। मगर आने वाले समय में बदलाव आने वाला है। लोगों का मूड दिख रहा है।
तेलंगाना में उठाया क्रांतिकारी कदम
नेता विपक्ष ने कहा, तेलंगाना में अगर आप कॉर्पोरेट कंपनियों की लिस्ट निकालेंगे तो देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा। जबकि इसके उलट वहां के गिग वर्कर्स की लिस्ट में सबसे ज़्यादा दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग मिलेंगे। इसलिए जब तेलंगाना में जातिगत जनगणना के परिणाम आए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शानदार कदम उठाते हुए प्रदेश में OBC आरक्षण को 42% तक बढ़ा दिया।
नरेंद्र मोदी 24 घंटे दलित, पिछड़े और वनवासी की बात करते हैं, लेकिन जब देश के 90% लोगों की भागीदारी की बात आती है तो वे चुप हो जाते हैं। लेकिन जैसे तेलंगाना ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है, वैसे ही हम पूरे देश में जातिगत जनगणना कराएंगे और आरक्षण में 50% की सीमा की दीवार को तोड़ देंगे।
हिंदुस्तान के संस्थानों पर हमला कर रही BJP
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मैंने SC/ST सब-प्लान की बात उठाई थी। हम क्रांतिकारी क़ानून लेकर आए थे, लेकिन BJP ने इस क़ानून को रद्द कर दिया। हिंदुस्तान के सारे संस्थाओं पर BJP एक-एक करके हमला कर रही है। जहां भी दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के लोगों को जगह मिलती थी, BJP ने उन सब जगहों के दरवाजे बंद कर दिए हैं।