×

RSS चीफ मोहन भागवत की सलाह- 'India के बजाय करें भारत शब्द का इस्तेमाल, टाइमिंग पर सवाल, क्या मचेगा बवाल !

Mohan Bhagwat INDIA: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने देशवासियों से इंडिया की जगह भारत का इस्तेमाल करने की अपील की है। इससे पहले उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र और सभी भारतीयों को हिंदू बताया था।

Aman Kumar Singh
Published on: 2 Sep 2023 11:38 AM GMT (Updated on: 2 Sep 2023 11:44 AM GMT)
RSS चीफ मोहन भागवत की सलाह- India के बजाय करें भारत शब्द का इस्तेमाल, टाइमिंग पर सवाल, क्या मचेगा बवाल !
X
RSS Chief Mohan Bhagwat News (Social media)

RSS Chief Mohan Bhagwat News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक प्रोग्राम के दौरान लोगों से 'इंडिया' (india) की जगह 'भारत' के इस्तेमाल की अपील की। आरएसएस प्रमुख ने संबोधन में कहा, 'इस देश का नाम सदियों से भारत है, इंडिया नहीं। इसलिए हमें इसका पुराना नाम ही इस्तेमाल में लाना चाहिए।'

'INDIA' पर क्या बोले RSS चीफ?

सरसंघचालक भागवत ने ये बातें सकल जैन समाज (Sakal Jain Samaj) के एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा, 'हमारे देश का नाम सदियों से भारत ही रहा है। भाषा कोई भी हो, नाम एक ही रहता है।' मोहन भागवत ने कहा, 'हमारा देश भारत है। हमें सभी व्यावहारिक क्षेत्रों में 'इंडिया' शब्द का प्रयोग बंद कर भारत शब्द का इस्तेमाल फिर शुरू करना होगा। तभी देश में बदलाव आएगा। उन्होंने ये भी कहा कि, हमें अपने देश को भारत ही कहना होगा। दूसरों को भी यह समझाना होगा।'

'INDIA' गठबंधन पर तो निशाना नहीं

मोहन भागवत के 'इंडिया' की जगह 'भारत' बोलने को लेकर दिए बयान पर बवाल मचना तय है। दरअसल, केंद्र की बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनाया है। एक दिन पहले ही मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक संपन्न हुई है। कांग्रेस की अगुवाई वाले इस गठबंधन के सभी सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। उनका दावा है कि, 'INDIA' के सामने बीजेपी गठबंधन NDA लोकसभा चुनाव 2024 हारेगी।

टाइमिंग को लेकर सवाल

आरएसएस प्रमुख के INDIA वाले बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों के मन में टाइमिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, राष्ट्रवाद और हिन्दू राष्ट्र से संबंधित बयान मोहन भागवत अकसर देते रहते हैं। लेकिन, INDIA नहीं इस्तेमाल करने की नसीहत अभी ही क्यों? कहीं उनका इशारा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तरफ तो नहीं है !

मोहन भागवत- 'हिंदू का मतलब भारतीय'

गौरतलब है कि, 1 सितंबर को आरएसएस प्रमुख भागवत ने नागपुर में कहा था, 'हिंदुस्तान एक 'हिंदू राष्ट्र' है। यही एक सच्चाई है। वैचारिक रूप से सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं। उन्होंने आगे कहा, वे सभी जो आज भारत में हैं, वो हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों तथा हिंदू भूमि से संबंधित हैं। इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं।' इसी के साथ भगवत ने लोगों की उम्मीदों का जिक्र करते हुए कहा, संघ को सबकी चिंता करनी चाहिए।'

'कुछ आदतों-स्वार्थ के कारण समझ नहीं रहे'

हालांकि, मोहन भागवत ने पहले भी ये बातें कही है। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग इसे समझ गए हैं, जबकि कुछ अपनी आदतों और स्वार्थ के कारण समझने के बाद भी इस पर अमल नहीं कर रहे। इसके अलावा, कुछ लोग या तो इसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं या भूल गए हैं।' ये माना जा रहा है कि, आरएसएस प्रमुख के इस बयान पर बवाल मच सकता है। अक्सर असद्दुद्दीन ओवैसी ऐसे बयानों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story