TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RSS मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, 28 जनवरी तक मिली जमानत

By
Published on: 16 Nov 2016 10:01 AM IST
RSS मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, 28 जनवरी तक मिली जमानत
X

मुंबई: आरएसएस के मानहानि मामले में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से 28 जनवरी तक जमानत मिल गई है। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 15 लोगो के फायदे के लिए पीएम ने नोटबंदी का फैसला लिया है। गरीब जनता परेशान हो रही है और अमीर चैन से सो रहा है।

बुधवार को भिवंडी के एक कोर्ट में आरएसएस मानहानि मामले की सुनवाई होनी थी। इस मामले की सुनवाई के समय उपस्थित होने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई के भिवंडी पहुंचे थे। बता दें कि राहुल गांधी ने 2014 में मुबंई के बाहरी इलाके में स्थित शहर में एक रैली के समय दावा किया था कि आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। इस बयान के बाद आरएसएस के एक स्थानिय पदाधिकारी ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें... राहुल जी जरा देखिए, PM मोदी की 96 साल की मां ने भी एक्सचेंज कराएं हैं पैसे

राहुल गांधी ने इस मामले पर 1 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में कहा थी कि वह अपने बयान के हर शब्द पर कायम हैं। राहुल गांधी मंगलवार की शाम को ही दिल्ली से मुंबई पहुंच गए थे। उन्हें मानहानि के केस की सुनवाई के लिए 10 बजे भिवंडी कोर्ट में पहुंचना था।



\

Next Story