×

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने लॉन्च की पीएम मोदी पर लिखी गई किताब

Rishi
Published on: 12 July 2017 4:42 PM IST
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने लॉन्च की पीएम मोदी पर लिखी गई किताब
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई बिंदेश्वर पाठक की किताब 'मेकिंग आफ ए लीजेंड' का विमोचन किया। सुलभ शौचालय के माध्यम से पूरे भारत में सफाई का संदेश देने वाले सुलभ शौचालय के प्रमुख बिंदेश्वर पाठक ने यह किताब पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी है।

कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व देश के लिए आशा की किरण है। वो किसी भी तरह की चमक-दमक में नहीं फंसे। कुछ लोग भय, मजबूरी में काम करते हैं, लेकिन मोदी ने भयमुक्त होकर काम किया।

यह भी पढ़ें...उम्मीद से बड़ा निर्णय ! सऊदी अरब लड़कियों के स्कूलों में शारीरिक शिक्षा करेगा शुरू

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देश का कल्याण निजी पसंद और ना-पंसद से ऊपर है। आज व्यक्तित्व, कृतत्व और नेतृत्व की वजह से लोग की नजर नरेंद्र मोदी पर है। स्वयंसेवक से नरेंद्र भाई के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर वाकई गौर से देखने लायक है।

उन्होंने कहा कि सीएम से पीएम के बीच का उनका सफर पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय रहा। मोहन भागवत बोले कि अमित शाह का अनुमान 2024 तक सरकार चलाने का है। उन्होंने अपने संबोधन में भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर का भी जिक्र किया।

मोहन भागवत ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि साफ करो, अच्छे कपड़े पहनो और ठीक से बात करो। इस कार्यक्रम में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। उनके मुताबिक, हर समाज को एक ठेकेदार की जरूरत होती है और उसके सुख दुख को समझे और व्यवस्था करे। आज समाज को एक ठेकेदार मिल गया है, वह फैसले ले रहा है जो देश के लिए आवश्यक है, लेकिन हर चीज की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति के मत्थे छोड़ कर आराम से बैठ जाएं, यह भी उचित नहीं होगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story