×

नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामाः RS-LS की कार्यवाही मंगलवार तक स्‍थगित

By
Published on: 21 Nov 2016 11:12 AM IST
नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामाः RS-LS की कार्यवाही मंगलवार तक स्‍थगित
X

नई दिल्ली: नोटबंदी पर लोकसभा और राज्‍यसभा में सोमवार को भी जोरदार हंगामा हुअा। इसके चलते लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्‍थगित हो गई है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की काेशिश कर रहा है। मायावती ने कहा कि नोटबंदी के बाद बहुत लोगों की मौतें हो गई हैं इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

मायावती ने बीजेपी को अमीरों व्यवसायियों की सरकार बताया। विपक्ष ने सदन में जमकर पीएम मोदी के विराध में नारेबाजी की। इसके बाद 12:34 तक के लिए राज्‍यसभा की कार्यवाही को स्‍थगित कर दिया गया है।

संसद के बाहर क्‍या बोलीं माया

-दाल में बहुत काला है, यदि कुछ गड़गड़ नहींं है तो पीएम मोदी क्‍यों नहीं विपक्ष का जवाब दे रहे हैं।

-मायावती ने कहा कि नोटबंदी पर विपक्ष बहस के लिए पीएम को बुलाने की मांग कर रहा है।

-पीएम को सदन में आकर विपक्ष काेे जवाब देना चाहिए।

-पीएम मोदी इधर उधर बातें कर रहे हैं लेकिन विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दे रहे।

Next Story