×

VIDEO: शर्मनाक! त्रिपुरा विधानसभा में अध्‍यक्ष के सामने रखे सामान को लेकर भाग गए विधायक

By
Published on: 20 Dec 2016 12:29 PM IST
VIDEO: शर्मनाक! त्रिपुरा विधानसभा में अध्‍यक्ष के सामने रखे सामान को लेकर भाग गए विधायक
X

अगरतला: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन त्रिपुरा विधानसभा में वन मंत्री नरेश जमातिया के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। टीएमसी विधायक स्पीकर के पास रखे सामान को लेकर भाग गए।

क्‍यों हुआ हंगामा

शून्यकाल के दौरान तृणमूल विधायक विपक्ष के पूर्व नेता सुदीप राय बर्मन ने एक बांग्ला अखबार में प्रकाशित मुद्दे को उठाया। इसके बाद वन मंत्री नरेश जमातिया जमातिया ने अखबार में प्रकाशित खबर को निराधार बताया। जमातिया ने कहा कि उन्होंने अखबार के खिलाफ अदालत में मानहानि का केस दर्ज कराया है। उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है।

विवाद बढ़ता देख विपक्षी सदस्य सदन के बीचोबीच आ गए और नारेबाजी करते हुए इस मामले पर अध्यक्ष रमेंद्र देवनाथ से चर्चा कराने की अनुमति देने की मांग करने लगे। इसी बीच सुदीप राय बर्मन अध्यक्ष का दंड उठाकर सदन से बाहर भाग गए। इसके बाद लॉबी में वाच एंड वार्ड कर्मचारियों को यह दे दिया।

आगे की स्‍लाइड में देखें वीडियो...



Next Story