TRENDING TAGS :
Waqf JPC Meeting: वक्फ के लिए बनी JPC बैठक में हंगामा, ओवैसी, बनर्जी समेत 10 सांसद सस्पेंड
Waqf JPC Meeting: वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी की आज की बैठक में जबरदस्त हंगामा हो गया।
Waqf JPC Meeting: वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी की आज की बैठक में बड़ा हंगामा हो गया। इस हंगामे को देखते हुए तुरंत मार्शल बुलाए गए। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को जेपीसी सदस्यता से एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि बैठक में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। जेपीसी की बैठक दो दिनों तक चलने वाली है जिसकी रिपोर्ट 27 और 28 जनवरी को सौंपी जाएगी। जिसमें आज पहले ही दिन दस सांसदों को बैठक से एक दिन के लिए सरेंडर कर दिया है।
आज की बैठक में 10 सांसदों को किया गया सस्पेंड
जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया, उनमें असदुद्दीन ओवैसी, इमरान मसूद, कल्याण बनर्जी, अरविंद सावंत, नासिर हुसैन, ए राजा, मोहिबुल्लाह नदवी, एमएम अब्दुल्ला, नदीमुल हक, मोहम्मद जावेद का नाम शामिल है। यह पहली बार नहीं है जब जेपीसी की बैठक में हंगामा हुआ हो। इससे पहले भी इस बैठक में विवाद हो चुके हैं। हंगामे को लेकर अरविंद सावंत ने कहा कि हमें ज्यादा समय नहीं दिया गया जल्दबाजी कर रहे हैं। 10 सदस्यों को आज भर के लिए सस्पेंड कर दिया है। हम 31 को क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा चाहते थे पर ये 27 जनवरी पर अड़े हैं।
JPC की बैठक में हंगामे की वजह
वक्फ संपत्तियों पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। विवाद का कारण रिपोर्ट एडॉप्ट करने की तारीख को 31 जनवरी तय करने की मांग थी। पहले क्लॉज दर क्लॉज चर्चा के लिए 24 और 25 जनवरी तय थी, लेकिन गुरुवार रात इसे बदलकर 27 जनवरी कर दिया गया। विपक्षी सांसदों ने इस बदलाव पर आपत्ति जताते हुए 31 जनवरी की तारीख पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त समय मिलने से प्रस्तावित संशोधनों पर गहन चर्चा संभव होगी। हंगामे के बीच समिति की बैठक में गतिरोध बना रहा।