×

Rule Change: एक मई से गैस सिलेंडर से लेकर जीएसटी, बैंकिंग नियमों मे बड़ा बदलाव, पड़ेगा आपकी जेब पर सीधा असर

Rule Change: 1 मई से ढेर सारे नियम बदलने वाले हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इन नियमों को अच्छे समझ लें, नहीं तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Anant Shukla
Published on: 30 April 2023 10:48 PM IST (Updated on: 30 April 2023 10:58 PM IST)
Rule Change: एक मई से गैस सिलेंडर से लेकर जीएसटी, बैंकिंग नियमों मे बड़ा बदलाव, पड़ेगा आपकी जेब पर सीधा असर
X
rule change from 1 may 2023 (Photo-Social Media)

Rule Change: अप्रैल माह समाप्त होने वाला है। अगला सूर्योदय मई में होगा। ऐसे मे ये जानना जरूरी है की एक मई को मजदूर दिवस के अलावा और क्या स्पेशल है जो हमें जानना चाहिए। 1 मई से ढेर सारे नियम बदलने वाले हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इन नियमों को अच्छे से समझ लें, नहीं तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है-

जीएसटी नियमों में भारी बदलाव

एक मई से जीएसटी (GST) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नए नियम के अनुसार 100 करोड़ से अधिक टर्नओवर करने वाली कंपनियों के लिए सात दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद इनवायस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। वर्तमान में इनवायस जनरेट और अपलोड करने की कोई समय सीमा तय नहीं है।

म्यूचुवल फंड में केवाईसी अनिवार्य

एक मई से निवेशक केवाईसी (KYC) वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे। इसके लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं। ये नियम एक मई से लागू हो जाएगा।

एलपीजी, सीएनजी और पाएनजी के दाम मे बदलाव

प्रत्येक महीने की शुरुआत में एलपीजी (LPG), सीएनजी और पीएनजी के कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है। यदि पिछले माह की बात करूं तो व्यावसाइक गैस सिलेण्डर 91.50 रूपए की कटौती हुई थी। जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। एक मई को भी सीएनजी के दामों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

PNB और AXIS बैंक के ATM में बड़ा बदलाव

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक और एक्सीस बैंक के ग्राहक हैं तो अब सावधान हो जाएं। एक मई से ये बैंक बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। यदि आप के अकाउण्ट में जितने पैसे है आप उससे अधिक निकालने की कोशिश करते हैं तो 10रु. और जीएसटी कट जाएगी।

कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत

एक मई से कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण का अभियान शुरू हो जाएगा। देश में बढ़ रहे कोविड कमरीजों को देखते हुए 18 से अधिक उम्र अधिक के लोग जिनका अभी तक टीककरण नहीं हुआ है को टीका लगाया जाएगा। इस बार टाकाकरण टीकाकरण लिए रजिस्ट्रैशन अनवार्य है।

IRADA ने कवर राशि को किया दोगुना

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आईआरडीए द्वारा आरोग्य संजीवनी बीमा पॉलिसी में कवर की जाने वाली राशि को दोगुना कर दिया गया है। एक मई से बीमा कंपनिया दस लाख रुपए की बीमाकवर पेश की जाएगी। इससे पहले 5 लाख तक का कवरेज मिलता था।

बता दें कि मई माह में बैंक कुल 12 दिनों तक बंद रहेंगी। इनमें से कुछ स्थानीय छुट्टियां भी दा जाएंगी।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story