×

1 April Rules Change: 1 अप्रैल से पूरे भारत में बदल जायेंगे ये बड़े नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा इसका असर

1 April Rules Change: कल यानी एक अप्रैल से पूरे देश भर में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिसका असर आपकी जेब पर भी पड़ने वाला है।

Newstrack          -         Network
Published on: 31 March 2025 11:12 AM IST (Updated on: 31 March 2025 11:39 AM IST)
1 April Rules Change
X

1 April Rules Change

1 April Rules Change: आज मार्च महीने का आखिरी दिन है। कल यानी एक अप्रैल से नए टैक्स ईयर की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में पूरे देशभर में कई नियम बदल जायेंगे जिसका असर आम जनता पर भी दिखेगा। लोगों की जेब पर भी नए नियम का असर पड़ने वाला है। एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर भी इसका असर पड़ सकता है। इन सब नियमों के अलावा भी कुछ ऐसे नए नियम लागू होने जा रहा है। जो पैसो के लेन - देन से जुड़े हुए हैं। ऐसे में जानिए क्या है वो नियम जिसका असर आपकी जेब पर भी पड़ने वाला है।

1. एलपीजी गैस सिलेंडर

हर महीने की शुरुआत में ऑयल एंड गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। पिछले कुछ महीनों इसमें बदलाव नहीं देखने को मिला है। अभी तक 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिला लेकिन रसोई गैस की कीमत लगातार एक जैसी बनी हुई है। इसीलिए कल यानी नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ 14 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की थोड़ी उम्मीद जताई जा रही है।

2. UPI ID होगी बंद

एक अप्रैल से यूपीआई आईडी पर भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कल से उन नंबरों की यूपीआई आईडी पर शिकंजा कसा जायेगा जिनके अकाउंट लम्बे समय से एक्टिव नहीं है। यानी अगर सरल शब्दों में कहे कि आपका कोई यूपीआई आईडी है जिससे लम्बे समय से ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है तो वो बंद हो सकता है।

3. CNG- PNG और ATF के दामों में बदलाव

एक अप्रैल से सीएनजी- पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। जिसका असर वाहन पर पड़ने वाले खर्च से डायरेक्ट आपकी जेब पर पड़ेगी। वहीं ATF के दामों में भी कम्पनियाँ बदलाव कर सकती है। जिसका असर हवाई यात्रा के जरिये आपकी जेब पर पड़ेगी।

4. UPS की होगी शुरुआत

ये पेंशन धारकों के लिए है। नए टैक्स ईयर की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटीकृत पेंशन देने वाली UPS यूनिफाइड पेंशन स्कीम की शुरुआत होने जा रही है। ऑनलाइन पोर्टल पर केंद्रीय कर्मचारी इसके लिए अब अप्लाई कर सकते हैं। जो भी कर्मचारी पेंशन पाना चाहता है तो उसे यूपीएस ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए एक क्लेम फॉर्म भरना होगा। लेकिन अगर वो यूपीएस नहीं करना चाहते है तो वो सीधे NPS का विकल्प ले सकते है।

5. टैक्स स्लैब में होगा बदलाव

बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्लैब में बदलाव किया है। जिसमें टीडीस, टैक्स रिबेट और अन्य चीजें थी। जो बदलाव टैक्स में होने है वो एक अप्रैल से होगा। इस नए टैक्स स्लैब के तहत अब सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वाले व्यक्तियों को टैक्स का भुगतान करने से छूट दी जाएगी। वहीं 75,000 की सैलरी पाने वाले स्टैंडर्ड डिडक्शन के लिए पात्र होंगे। जिसका मतलब है कि 12.75 लाख रुपये तक की वेतन आय अब टैक्स से मुक्त हो सकती है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story