TRENDING TAGS :
Rules change 1st June: 1 जून से बदलेंगे बैंकों समेत ये नियम, महंगी हो जाएंगी सेवाएं
Rules to change from 1st June: परिवहन मंत्रालय ने चारपहिया वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों के बीमा शुल्क में भी समान दर से इजाफे का ऐलान किया है, जिससे यकीनन इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा।
Rules to change from 1st June 2022: महीने दर महीने हो रहे बदलावों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। ऐसे में अब किसी भी महीने की शुरुआत को लेकर आम आदमी के भीतर एक अजीब सा डर बना रहता है। हालिया जानकारी के मुताबिक, अब आगामी 1 जून से बैंकिंग समेत कई क्षेत्रों के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और इसी के तहत कई सेवाओं के उपयोग हेतु पहले से अधिक मूल्य का भुगतान करना पड़ेगा।
परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी हालिया जानकारी के मुताबिक आगामी 1 जून से वाहन बीमा की राशि में इजाफे का ऐलान किया है। इस नए ऐलान के तहत अब 1000cc वाहनों के चारपहिया बीमा शुल्क को बढ़ाकर ₹2094 कर दिया गया है। इसी के साथ 1000cc से 1500cc के वाहक का बीमा शुल्क ₹3416 कर दिया गया है वहीं 1500cc से अधिक वाहनों पर बीमा शुल्क को बढ़ाकर ₹7890 करने का ऐलान किया गया है। परिवहन मंत्रालय ने चारपहिया वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों के बीमा शुल्क में भी समान दर से इजाफे का ऐलान किया है, जिससे यकीनन इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा।
एक्सिस बैंक ने अपने वैतनिक और बचत खातों के लिए औसत मासिक राशि को ₹15000 से बढ़ाकर ₹25000 करने का ऐलान किया है। यानी अब प्रत्येक माह एक्सिस बैंक के खाते में ₹25000 बैलेंस बरकरार रखना होगा।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने गृह ऋण के लिए EBLR और RLLR की दरों में भी इजाफे का ऐलान किया है, जो कि आगामी 1 जून से पूरी तरह लागू की जाएंगी। आपको बता दें कि EBLR को 6.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं RLLR को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.65 फीसदी कर दिया गया है। मध्यमवर्गीय परिवारों पर बैंक के इस नियमों में बदलाव से सर्वाधिक असर पड़ेगा।
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने आधार आधारित भुगतान के लिए भी अतिरिक्त शुल्क का ऐलान किया है। हालांकि, मासिक रूप से तीन भुगतान करने तक यह सेवा मुफ्त होगी लेकिन इसके बाद चौथे भुगतान से आगे के लिए प्रत्येक भुगतान पर ₹20 का अतिरिक्त शुल्क देय होगा